Bollywood

Film Hamara Dil Aapke Paas Kissa: जब Aishwarya Rai पर भारी पड़ी थीं ये एक्ट्रेस, Satish Kaushik ने किया था खुलासा…

Aishwarya Rai Movie Hamara Dil Aapke Paas Hai Fact: साल 2000 में आई फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Hamara Dil Aapke Paas Hai) बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई थी. इस फिल्म के न सिर्फ स्टार बल्कि फिल्म का एक-एक सॉग आज लोगों के दिलों में छाई रहती हैं. रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ को बॉलीवुड के दिवंगत डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ बनाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था, जो ऐश्वर्या राय बच्चन पर भारी पड़ी थीं. चलिए जानते हैं ये किस्सा…

Aishwarya Rai

दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब डायरेक्टर सतीश कौशिक जी फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ की शूटिंग कर रहे थें. इस फिल्म में बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर मेन लीड रोल में नजर आए थें. ऐश्वर्या राय हिन्दी सिनेमा की एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ हुस्न की मल्लिका का भी खिताब भी जित चुकी है. ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट में दी हैं और इन फिल्मों में निभाई हुई कैरेक्टर भी यादगार है. लेकिन क्या आप जानते हैं की फिल्म हमारा दिल आपके पास है कि शुटिंग के दौरान एक ऐसी एक्ट्रेस जो लीड एक्ट्रेस ना होने के वाबजूद भी ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ गई थीं. इस बात का खुलासा खुद दिवंगत फिल्म डायरेक्ट सतीश कौशिश ने किया था.

Aishwarya Rai पर भारी पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस

फिल्म मेकर सतीश कौशिक ने फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ के लिए बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को मेन लीड के लिए कास्ट किया था. वहीं इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की दोस्त के किरदार के लिए सतीश कौशिक ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मीता विशिष्ठ (Mita Vashisht) को कास्ट किया था और जब फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ के लिए ऐश्वर्या राय और मीता विशिष्ठ का शूटिंग शुरू हुआ, तब डायरेक्टर सतीश कौशिक को ये एहसास हुआ कि उन्होंने ये गलत कास्टिंग कर लिया है. इस बात का फिल्म डायरेक्ट खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर शेयर किया था.

दरअसल, सतीश कौशिश ने कहा कि, जब मैं अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ की शूटिंग कर रहा था तब मैं एक प्रॉब्लम में फंस गया था. दरअसल, उसमें मैंने एक रोल के लिए मीता विशिष्ठ की कास्ट किया था. उस फिल्म में मैंने उन्हें ऐश्वर्या की एक दोस्त के लिए कास्ट किया था और मैं हैदराबाद में सेट के उपर मैं सीन शुट कर रहा था. कई सीन लेते लेते मुझे ये एहसास हुआ की मैं मीता को गलत कास्ट कर लिया है. मुझे लगा की फिल्म में ऐश्वर्या के सामने एक स्वीट पर्सनेलिटी वाली लड़की चाहिए थी. लेकिन मीता बहुत स्ट्रॉंग पर्सनेलिटी है.

जैस ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ मैंने शुटिंग को तुरंत बाद मीता से पास गया और उनसे कहा की मुझसे न बहुत बड़ी गलती हो गई है. मैंने तुम्हें फिल्म में गलत कास्ट कर लिया. मैंने अपना रिजन बताया तो उन्होंने भी मुझे यही बोला कि मुझे भी ऐसा लगा रहा था. जिसके बता हम दोनों ने बैठकर सोचा की इस रोल में कौन होना चाहिए, इसके बाद उस रोल के लिए हमने तनाज (Tanaaz Currim) को कास्ट किया. इसके बाद मीता विशिष्ठ के लिए फिल्म के सेट से विदा करने से पहले एक ग्रैंड पार्टी भी रखी थी.

Satish Kaushik निधन

बता दें, बॉलीवुड के दिवंगत डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक ने 9 मार्च, 2023 को महज 66 सिल के उम्र में इस को अलविदा कह दिया है. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. आज भले ही वो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वो अपनी फिल्में और एक्टिंग की वजह से आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बता दें, प्रिय मित्र और बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:-Akshay Kumar Untold Story: जब प्रोड्यूसर के घर का सामान उठा लाए थे अक्षय कुमार, जानें ये दिलचस्प किस्सा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *