Manoj Joshi Flashback: Devdas की शूटिंग के दौरान एक्टर को आया था स्ट्रोक, कोमा में चले गए थे मनोज जोशी….
Manoj Joshi Suffered From Stroke While Shooting Devdas: मनोज जोशी ने बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड लोगों में से एक हैं. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष और कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है. कई यादगार रोल निभाने वाले मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने बताया कि 4 दिनों तक वो कोमा में रहे थे, और 19 दिनों तक एक्टर की आंखों की रोशनी चली गई थी. अभिनेता मनोज जोशी करीब डेढ़ साल तक हॉस्पिटल के बेड पर रहे थे.
इन फिल्मों में Manoj Joshi ने किया है काम…
अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. फिल्म हो या टेलीविजन शो मनोज जोशी अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं. मनोज जोशी ने फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) ‘चुप चुप के’ (Chup Chup Ke) ‘हंगामा’ (Hungama) समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. हाल ही में मनोज जोशी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) में नजर आए हैं. अभिनेता मनोज जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें देवदास के दौरान स्ट्रोक आया था. जिसकी वजह से वह कोमा में चले गये थे. उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. वह करीब डेढ़ साल के लिए बिस्तर पर पड़े रहे थे.
देवदास के शूटिंग के वक्त कोमा में चले गये थे Manoj Joshi
भारत हमको जान से प्यारा है… भारत माता की जय। pic.twitter.com/bII1nQw1w2
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) September 5, 2023
हाल ही में, एक यूट्यूब चैनल राजश्री अनप्लग्ड को दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने अपनी लाइफ के उस वक्त के बारे में बात की, जब वो बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे थे. दरअसल, ये बात है संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) की शूटिंग के दौरान की. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘देवदास’ के शूटिंग के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था. “साल 2001 में, मैं बीमार पड़ गया था, मुझे स्ट्रोक आया था. मैं डेढ़ साल तक हॉस्पिटल के बिस्तर पर पड़ा रहा था.” मनोज जोशी ने आगे कहा, मैं 4 दिनों तक कोमा में चला गया था. 19 दिनों तक कुछ देख नहीं पा रहा था. मेरी आंखों की रोशनी चली गई थी.” मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने कहा कि “यह मेरा ये पुनर्जन्म है, जिस वक्त मैं हॉस्पिटल था, उस समय मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. उस वक्त मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया. वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थीं.
इस टीवी शो से मनोज जोशी ने किया कमबैक…
अभिनेता मनोज जोशी (Manoj Joshi) ने कहा कि साल 2003 में एक टीवी शो के लिए मुझे अप्रोच किया गया. उस शो का नाम था ‘कहता है दिल’ (Kehta Hai Dil). उसमे मैंने विलेन का किरदार निभाया था. सीरियल ‘कहता है दिल’ में मुझे बस चार दिन के लिए काम करना था लेकिन शो में मेरा किरदार बढ़ता चला गया, और मैं उस शो में मुख्य लीड कलाकारों में से एक बन गया था. जिसके बाद मुझे कई फिल्में मिली, और उसके बाद मैंने फिल्म निर्माता प्रियदर्शन के साथ 12 फिल्मों में काम किया. हाल ही में मनोज जोशी को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था. यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:- Kapil Sharma Funny Flashback Story: अपनी ही Marriage के मंडप से भाग गए थे कपिल शर्मा, कमरे में हो गए थे बंद….