Bollywood

Untold Story: लड़कियों की वजह से कॉलेज में लड़ाई-झगड़ा करते थे Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार, जानिए ये दिलचस्प किस्सा…

Akshay Kumar College Days: बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता, खिलाड़ी कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से फैंस को काफी इंप्रेस कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अक्षय कुमार ने कड़ी मेहनत किया है. चलिए जानते हैं उनके लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार स्टोरी…

Akshay Kumar

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार साल 1991 में आई फिल्म सौगंध (Saugandh) से इंडस्ट्री में कदम रखने थें. इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में करते जा रहे हैं. अक्सर अक्षय कुमार की फिल्मों में काफी मौज-मस्ती, के साथ कॉमेडि के साथ जबरदस्त तरका लगाती है. लेकिन अक्षय कुमार रियल लाइफ में काफी डिसिप्लिन्ड इंसान हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब खिलाड़ी कुमार काफी मौज-मस्ती करना पसंद करते थे. फिल्मों में कदम रखने से पहले लड़कियों को लेकर काफी लड़ाई-झगड़े कर चुके हैं. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने खुद एक पॉडकास्ट के दौरान किया था. आइए जानते हैं.

Akshay Kumar ने कहा ये बात…

ये कहानी है उनके कॉलेज लाइफ की, जहां अक्षय काफी लड़ाई-झगड़े किया करते थे. दरअसल, फेमस यूट्यूब रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के साथ एक पॉडकास्ट में अक्षय कुमार अपने फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ (Bade Miyan Chote Miyan) के को-स्टार यानी बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ पहुंचे थें.

यहां जब यूट्यूब रणवीर अल्लाहबादिया ने अक्षय कुमार से सवाल पूछते हैं की क्या आपने कॉलेज लाइफ में आपने किसी को पीटा है? इस पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया और कहा- उस वक्त तो लड़ाई-झगड़े बहुत होते थें, उस वक्त खालसा कॉलेज में था तो लाइफ में तो बहुत कॉलेज लाइफ में लड़ाई- झगड़े बहुत होते थे.

अक्षय कुमार ने कहा लड़की को लेकर होती थी लड़ाई…

जब रणवीर पुंछते है की किन चीजों को लेकर लड़ाई-झगडा किया हुआ है तो, अक्षय कुमार के जबाव देते हुए कहते हैं की लड़की को लेकर भी लड़ाई- इगड़े होती थी लड़ाई रणवीर ने कहा कि किन चीजों के लिए कॉलेज में आपकी लड़ाई होती थी. इस पर अक्षय कुमार कहते हैं- लड़की को लेकर लड़ाई हुई है. कभी अगर मेरे दोस्त को लेकर कुछ उल्टा सीधा कह दिया तो, उसके लिए झगड़ा हो गया. या कभी किसी ने दोस्त की गर्लफ्रेंड को कुछ बोल दिया तो, उसके लिए लड़ाई झगड़ा हो गया.

इसके बाद जब रणवीर अल्लाहबादिया ने अक्षय कुमार से पुछा की तब आपको मॉर्शल आर्ट थें, तो अक्षय कुमार ने कहा कि स्कूल के वक्त नया-नया सीख रहा था, लेकिन प्रोपर ट्रेनिंग तो कॉलेज के बाद किया था. थाईलैंड जाकर. बता दें, 12 वीं की पढ़ाई के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार थाईलैंड चले गए थे और वहां जाकर उन्होंने बकायदा मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग कम्प्लीट किया था. मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग के बाद जब वो मुंबई लौटे तो सबसे पहले उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया कदम रखें और वहां वो शूट में हिस्सा लेते थें. इसी दौरान अक्षय कुमार को पहली फिल्म ऑफर हुई थी.

अक्षय कुमार मूवी लिस्ट…

बता दें, अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ‘दीदार’ (Deedar), ‘दिल की बाजी’ (Dil Ki Baazi), ‘कायदा कानून’ (Kayda Kanoon), ‘वक्त हमारा है’ (Waqt Hamara Hai), ‘सैनिक’ (Sainik), ‘ये दिल्लगी’ (Yeh Dillagi), ‘मोहरा’ (Mohra), ‘सुहाग’ (Suhaag), ‘इंसाफ’ (Insaaf: The Final Justice), ‘बेवफा'(Bewafaa), ‘मुझसे शादी करोगी’ (Mujhse Shaadi Karogi), ‘हॉं मैंने भी प्यार किया’ (Haan Maine Bhi Pyaar Kiya), ‘ज़ुल्मी’ (zulmi), ‘आरजू’ (Aarzoo), ‘हमको दीवाना कर गए’ (Humko Deewana Kar Gaye), ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ (Meri Biwi Ka Jawaab Nahin), ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ (Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo), ‘ऐतराज़’ (Aitraaz) समेत कई सुपरहिट मूवीज दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: जब ‘Ishq Vishk’ के सेट पर Shahid Kapoor को इस हसीना जड़ा था जोरदार थप्पड़, जानिए किस्सा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *