Bollywood

Three Of Us Trailer Out, Watch Video: प्यार, इमोशन से भरपूर Shaifali Shah-Jaideep Ahlawat की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ का दमदार ट्रेलर रिलीज…

Jaideep Ahlawat Shefali Shah Film Three Of Us Trailer Released, Watch Video: प्यार, इमोशन से भरी शैफाली शाह और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, मोनिका, ओह माय डार्लिंग और अंधाधुन के निर्माताओं की ओर से एक खूबसूरत रिलेशनशिप ड्रामा, थ्री ऑफ अस का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है. फिल्म अविनाश अरुण (Avinash Arun) द्वारा निर्देशित है और इसमें शेफाली शाह (Shefali Shah), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और अभिनेता-गीतकार स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire) मुख्य भूमिका में हैं.

Three Of Us
Three Of Us Trailer Out

थ्री ऑफ अस के ट्रेलर में, शैलजा (शेफाली शाह) अपने पति (स्वानंद किरकिरे) और बचपन के प्यार (जयदीप अहलावत) के साथ खूबसूरत कोंकण (महाराष्ट्र) की बेहद रोमांचक यात्रा पर निकलती है क्योंकि वह खुद को अपने पास्ट और प्रेजेंट के शिखर पर पाती है. भविष्य की भावनाओं के बेहद नाजुक धागे से बनी यह फिल्म प्यार, हानि, इलाज, अवेयरनेस और फ्रीडम के बारे में है.

फिल्म THREE OF US ट्रेलर विडियो

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Taran Adarsh (@taranadarsh) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे स्टारर फिल्म थ्री ऑफ अस (THREE OF US Movie) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्री ऑफ अस ट्रेलर को कैप्शन के साथ शेयर किया, ”खोए और पाए के बीच #’थ्री ऑफ अस’ हैं.

THREE OF US फिल्म की कहानी

फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ का ट्रेलर 2:50 सेकंड लंबा है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला शैलजा (शेफाली शाह) जो डिमेंशिया नामक बीमारी से पीड़ित है. उसके लिए डॉक्टरों ने बताया है कि वह धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोती चली जाएगी. इसी बीच शैलजा अपने पति के साथ अपने गांव जाती है जहां उसका बचपन गुजरा होता है. वहां उसे अपने बचपन का दोस्त प्रदीप कामत (JaiDeep Ahlawat) मिल जाता है. शैलजा और प्रदीप बचपन में अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन अब दोनों की शादी हो चुकी हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि शैलजा अपने बचपन के दोस्त से मिलकर काफी खुश हो जाती है जितनी कि वह पति के साथ कभी खुश नहीं दिखी. हालांकि वह कहती है कि पति के साथ भी वह खुश है. उधर शैलजा के दोस्त प्रदीप की पत्नी को भी अपने पति की दूसरी महिला के साथ दोस्ती बेहद अजीब लगती है.

इस दिन रिलीज होगी ‘थ्री ऑफ अस’

फिल्म थ्री ऑफ अस प्यार, अतीत और रिश्तों की डोर के सहारे बढ़ती हुई एक खूबसूरत कहानी लगती है. ट्रेलर में कई तरह के इमोशन्स को दिखाने की कोशिश की गई है. अब 3 नवंबर 2023 से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

यह भी पढ़ें:- Apurva Trailer Out, Watch Video: खतरनाक किडनैपर्स Rajpal Yadav-Abhishek Banerjee के खिलाफ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती Tara Sutaria…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *