Bollywood

Jawan Box Office Collection Day 4: Shah Rukh Khan की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, जानें चौथे दिन का कलेक्शन…

Shah Rukh Khan Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ‘जवान’ रिलीज के ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हर रोज शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर एक नए रिकॉर्ड बना रही है. पिछले तीन दिनों में फिल्म ‘जवान’ र्ल्डवाइड 250 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुकी है.

Jawan
Jawan

शाहरुख खान और नयनतार की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर अपना खूब जलवा बिखेर रही है. फिल्म ‘जवान’ ने शाहरुख खान के फिल्म ‘पठान’ के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ ने तीसरे दिन 74.5 करोड़ रूपए की कलेक्शन किया है. वहीं अब शाहरुख खान के ‘जवान’ ‘की चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जवान चौथे दिन यानि रविवार  को बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

Jawan बॉक्स ऑफिस चौथे दिन की कलेक्शन…

शाहरुख खान और नयनतार की फिल्म जवान ने फस्ट ओपनिंग डे पर पर 75 करोड़ रुपए की बिजनेस किया था. इस फिल्म को डायरेक्ट एटली कुमार ने किया है. ‘जवान’ हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट ओपेनिंग फिल्म बन गई है. वहीं दूसरे दिन में इस फिल्म ने 53.23 की कलेक्शन की थी. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने तीसरे दिन वीकेंड पर 74.5 करोड़ रुपए की कलेक्शन किया है. वहीं चौथे दिन 80 करोड़ की कलेक्शन अगर कर लेती है, तो जवान का पूरा कलेक्शन 282.73 करोड़ रूपये हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

‘जवान’ मूवी स्टार-कास्ट..

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म देखकर फैंस खुब सेलिब्रेट कर रहे है. ये फिल्म एक बाप-बेटे की स्टोरी को दर्शाता हैं. ये फिल्म सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के उपर अधारित है. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट एक्ट्रेस नयनतारा नजर आ रही है. इनके साथ  सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और रिद्धी डोगरा भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.

यह भी पढे़:- Youtube पर Mahesh Babu की इस फिल्म ने मचाया गदर, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *