Mirg Trailer Review In Hindi: Satish Kaushik-Raj Babbar की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मिर्ग’ की ट्रेलर आउट, पढ़िए हिन्दी रिव्यू…
Mirg Movie Trailer Review Watch Video: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मिर्ग’ (Mirg) की ट्रेलर आज रिलीज हो चुकी है। सतीश कौशिक के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि एक्टर की आखिरी फिल्म ‘मिर्ग’ का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। ये फिल्म बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। फैंस इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटिंग है। पढ़िए फिल्म ‘मिर्ग’ की हिन्दी रिव्यू…
दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) और राज बब्बर (Raj Babbar) की मच-अवेटेड फिल्म ‘मिर्ग’ की ट्रेलर आज रिलीज हो चुकी है। भले ही आज हमारे बीच अभिनेता सतीश कौशिक अब नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दिए हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं। बता दें, अभिनेता सतीश कौशिक का निधन साल 2023 मार्च में हो गया था. उस वक्त एक्टर की सीरिज और फिल्मों को कर रहे थें. उन फिल्में और सीरिज को एक्टर के निधन के रिलीज की गई है. वहीं अब दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है. देखिए ट्रेलर वीडियो…
Mirg की ट्रेलर वीडियो
View this post on Instagram
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मोस्ट-अवेटेड वेटेड फिल्म ‘मिर्ग’ की ट्रेलर आज आउट हो चुकी है। फिल्म की ट्रेलर वीडियो में राज बब्बर (Raj Babbar) एक राजनेता है, जो चुनावी को जीतने के लिए वो साम दाम दंड भेद सबकुछ को अपनाते नजर आते हैं। फिल्म की ट्रेलर की शुरुआत होते ही बैकग्राउंड से अवाज आती है, “इलेक्शन को आती रहेगी, जाती रहेगी, हार जीत भी लगी रहेगा, अगर डर खत्म हो गया न, तो न कोई मुझे पूछेगा और न कोई मुझे” इसके साथ ही अभिनेता सतीश कौशिक और राज बब्बर की एंट्री होती है। इसके बाद ट्रेलर की जबरदस्त शुरूआत होती है।
सतीश कौशिक फिल्म ‘मिर्ग’ स्टार-कास्ट
फिल्म ‘मिर्ग’ के ट्रेलर वीडियो में अभिनेता सतीश कौशिक हाथ में बंदूक पकड़े और ताबड़तोड़ गोलीबारी करते नजर आए, इस फिल्म सतीश कौशिक जबरदस्त अवतार नजर आए हैं, सतीश कौशिक और राज बब्बर के साथ इस फिल्म में श्वेताभ सिंह, अनूप सोनी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। बता दें, इस फिल्म की शुटिंग एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पहले की गई थी।
यूजर्स ने किया कमेंट्स
सतीश कौशिक की मच-अवेटेड फिल्म ‘मिर्ग’ का ट्रेलर रिलीज होते सोशल मीडिया पर खुब धमाल मचा रही है। वहीं फैंस जमकर लाइक, शेयर और कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कंमेट कर लिखा-“क्या बात है एकदम मस्त।”, किसी दुसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-“बधाई हो सर”, किसी तीसरे यूजर ने लिखा-“एक नंबर ट्रेलर”, किसी अन्य यूजर ने लिगा-“यह वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है।”