Bollywood

Sana Saeed Engagement:  ‘कुछ कुछ होता है’ में SRK की बेटी ‘अंजली’ ने की सगाई, घुटनों पर बैठ साबा वैगनर ने सना सईद को पहनाई रिंग

Sana Saeed Engagement:  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) की छोटी ‘अंजली’ यानी सना सईद (Sana Saeed) अब बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं.  सना सईद  (Sana Saeed Engagement) ने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर ( Csaba Wagner) संग सगाई कर ली है.

एक्ट्रेस सना सईद की सगाई की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. सना सईद ने करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी के किरदार में खूब वाहवाही लूटी थी.

Csaba Wagner ने न्यू ईयर के जश्न के बीच पहनाई अंगूठी

नए साल के जश्न के साथ ही बॉलीवुड गलियारे से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, न्यू ईयर के मौके पर सना (Sana Saeed) को उनके बॉयफ्रेंड साबा वैगनर ने प्रपोज किया. इस दौरान साबा ने सना सईद को रिंग पहना उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया. सना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.

सना सईद (Sana Saeed) ने सगाई की वीडियो शेयर कर दी जानकारी

शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan)की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद (Sana Saeed) ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ड्रॉप्ड हार्ट और रिंग इमोटिकॉन्स. सना की ये पोस्ट देखते ही देखते कुछ ही घंटों में वायरल हो गई है. इस पोस्ट को देखने के बाद सना को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. सना के फ्रेंड परजान दस्तूर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो सना!… परनाज ने कुछ कुछ के वहीं नन्हें सरदार जी हैं जिन्होंने अपने सिर्फ एक डायलॉग से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Saeed (@sanaofficial)

Sana Saeed Engagement 

एक्टर मॉडल तनुज विरवानी ने सना (Sana Saeed) की इस पोस्ट पर कमेंट किया करते हुए “Wowwwww बधाई लिखा है. बता दें कि सना सईद और साबा वैगनर पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सना सईद ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद सना फिल्म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: – Suhana Khan New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी में ग्रे कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं SRK की बेटी सुहाना खान, फोटो देख नजरें हटाना होगा मुश्किल !

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *