Anupama Star Cast: जानते हैं ‘अनुपमा’ से लेकर ‘अनुज कपाड़िया’ तक के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में, कोई फेमस सेलिब्रिटी, किसी का बड़ा बिजनेस…
Anupama Star Cast Real Life Partner: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. इस शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन स्थान पर अपनी जगह बनाती है. ये सीरियल की और इस सीरियल की स्टारकास्ट अक्सर चर्चाओं में बने होते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे इस शो से जुड़े कई स्टार्स के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में, आइए जानते हैं आखिर क्या करते सीरियल अनुपमा के स्टार्स के रियल लाइफ पार्टनर…
टेलीविज़न जगत के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ खुब सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं इस शो के कलाकार भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सीरियल ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ-साथ इस शो के बाकी स्टार्स-कास्ट को काफी पॉपुलर बना दिया है. इस लिस्ट में सीरियल अनुपमा के गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से लेकर सुधांशु शाह (Sudhanshu Pandey) का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि इस सीरियल के स्टार-कास्ट के रियल लाइफ पार्टनर क्या करते हैं. इस सीरियल के लीड स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के लाइफ पार्टनर अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) के बारे में सभी को पता हैं. लेकिन आज हम इस शो कई कलाकार के लाइफ पार्टनर के बारे में बताएंगे, चलिए जानते हैं की इन स्टार्स के लाइफ पार्टनर के बिज़नेस के बारे में…
Rupali Ganguly
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पति अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) एक बिजनेसमैन हैं. इन उन्होंने साल 2013 में लव मैरिज शादी किए थें. इनका एक बेटा है, जिसका नाम रूद्राक्ष (Rudransh) है.
Gaurav Khanna
View this post on Instagram
सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के किरदार में नजर आ रहे एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की पत्नी आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक्ट्रेस लंबे समय से टेलीविज़न से दूर हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Sudhanshu Pandey
पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज शाह (Vanraj Shah) के किरदार में नजर आ रहे एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की पत्नी मोना सिंह (Mona Singh) हाउस वाइफ हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर अक्सर अपनी वाइफ के फोटोज शेयर करते रहते हैं. बाते दें, इनके दो बेटे भी हैं.
Madalsa Sharma
बता दें, एक्ट्रेस मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. जी हां एक्ट्रेस ने महाक्षय चक्रवर्ती ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (Mahakshay Chakraborty) रचाई हैं. जो बंगाली पॉपुलर एक्टर हैं.
Alpana Buch
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘बा’ के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस अल्पना बुच (Alpana Buch) पति मेहुल बुच (Mehul Buch) हैं. बता दें, मेहुल बुच गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सक्रिय हैं. जो कई टीवी शोज में नजर आते हैं.
Arvind Vaidya
सीरियल अनुपमा में अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) बापू जी का रोल में नजर आ रहे हैं. अरविंद वैद्य की पत्नी जयश्री वैद्य (Jayashree Vaidya) एक हाउसवाइफ हैं, वहीं एक्टर की बेटी वंदना वैद्य टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं.
यह भी पढ़े:-CONFIRM!: ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है Hrithik- Deepika की ‘फाइटर’, जानिए- कब और कहां होगी रिलीज…