Bollywood

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: जानिए कैसी फिल्म है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’? पढ़ें फुल मूवी रिव्यू

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review In Hindi: रणवीऱ सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मच अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सालों बाद करण जौहर ने एक बार फिर से निर्देशन में हाथ आजमाया है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिर्फ रणवीर और आलिया ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र (Dharmendra), शबाना आज़मी, जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अगऱ आप भी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यहां पढ़ लें फिल्म का फुल रिव्यू…. (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Full Movie Review)…

फिल्म रिव्यू – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani)
स्टार कास्ट – रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी (Shabana Azmi), जया बच्चन (Jaya Bachchan)
निर्देशक (डायरेक्टर) – करण जौहर
फिल्म टाइप- रोमांस, कॉमेडी फैमिली मूवी
फिल्म समय – 2 घंटे 48 मिनट

करण जौहर का डायरेक्शन

करण जौहर की फिल्मों के बारे में बात करते ही लव, रोमांस, फैमिली ड्रामा टाइप मूवी जहन में आनी शुरू हो जाती है. ठीक वैसे ही 7 साल बाद बतौर निर्देशक कमबैक कर करण जौहर ने लव, रोमांस और फैमिली ड्रामा का तड़का फिर से रॉकी और रानी के जरिए परोसा है.

 

हालांकि इस बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ न सिर्फ फैमिली ड्रामा और मनोरंजन का पिटारा साबित हो रही है, बल्कि इसके साथ ही पितृसत्तात्मक सोच, जेंडर भेदभाव, बॉडी शेमिंग, मिसोजनी जैसी मुद्दों को भी बहुत ही सुंदर तरीके से पेश कर रही है. यानि करण जौहर ने इस बार रॉकी और रानी की लव स्टोरी के साथ अपने डायरेक्शन में भी नया एक्सपेरिमेंट किया है, जो कि शानदार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

फिल्म स्टार कास्ट की एक्टिंग

वहीं फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह रॉकी का किरदार निभा रहे हैं. रॉकी का किरदार रियल लाइफ के रणवीर सिंह से काफी मिलता-जुलता है. वहीं चुलबुले अंदाज, रंगीले कपड़े और मजाकिया मिजाज के साथ ऱणवीर सिंह ‘रॉकी’ के किरदार में लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

 

वहीं आलिया भट्ट ‘रानी’ एक बार फिर से अपने शानदार अभिनय से सभी की वाहवाही लूटने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र जो कि फिल्म में काफी कम समय के लिए नजर आ रहे हैं, लेकिन अपने अहम भूमिका में दिख रहे हैं. वहीं फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन का किरदार भी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani‘ का रिव्यू 

अब बात करते हैं फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दिल्ली में बसे ‘रॉकी’ और ‘रानी’ की है. ‘रॉकी और रानी’ एक ऐसे कपल हैं जो हर चीज में एक-दूसरे से एकदम उल्टे हैं. या यूं कहें की दोनों में कुछ भी मेच नहीं खाता है. फिल्म की कहानी की शुरुआत में जबरदस्त गाना जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे कैमियो करते नजर आते हैं.

फिल्म में रॉकी यानि रणवीर सिंह एक अमीर खानदार के लड़के बने हैं जो कि अपनी अलग ही दुनिया में मस्त रहते हैं. जिसका काम सिर्फ मौज-मस्ती करनी कलरफुल कपड़े पहनना और इंग्लिश बोलने की नाकाम कोशिश करते रहना होता है. रॉकी एक पंबाजी फैमिली का बेटा है जो कि अपनी बॉडी बनाने में लगा रहता है.

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Review
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Review

वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट फिल्म में ‘रानी’ के किरदार में नजर आ रही हैं. जो कि पढ़े-लिखे बंगाली परिवार की बेटी हैं. रानी यानि आलिया भट्ट फिल्म में एक न्यूज एकंर के किरदार में हैं. उनके पिता जिसका किरदार टोटा राय चौधरी प्ले कर रहे हैं वो एक कथक डांसर होते हैं. फिल्म में जया बच्चन रणवीर सिंह की सख्त दादी बनी हैं. फिल्म में रॉकी और रानी दोनों की फैमिली एक-दूसरे से काफी अलग है.

RRKPK की स्टोरी क्या है?

इसलिए परिवार को समझने के लिए रॉकी और रानी एक दूसरे के घर तीन तीन महीने रहते हैं. जहां रॉकी यानि रणवीऱ सिंह अपने चुलबुले अंदाज में रानी की पढ़ी-लिखी बंगाली फैमिली का दिल जीतने की हर कोशिश करते हैं. हीं रानी यानि आलिया भट्ट रॉकी की पंजाबी फैमिली में रहकर उनका दिल जीतने की पूरी कोशिश करती हैं.

फिल्म के सेकेंड हाफ की कहानी इसी दिशा में आगे बढ़ती है. वहीं फर्स्ट हाफ में फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसकी वजह से रॉकी और रानी एक-दूसरे से मिलते हैं. शबाना आजमी फिल्म में रानी की दादी की किरदार निभा रही हैं.

कैसा है फिल्म में म्यूजिक ?

वहीं फिल्म में म्यूजिक की बात करें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कई पुराने फिल्में के गाने और म्यूजक बैकग्राउंड में बजते सुनाई देते हैं. फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक बेहद शानदार है. बैकग्राउंड में पुराने गाने काफी डिसेंट फील दे रहे हैं. कुल मिलाकर करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फुल ऑन एंटरटेनर और फैमिली ड्रामा मूवी है, जो कई खास सामाजिक मुद्दों का भी आयना दिखा ऱही है.

यह भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan: जब Rekha के लिए आपा खो बैठे थे अमिताभ, एक शख्स को पीट कर पहुंचा दिया था अस्पताल

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *