Fukrey 3 Trailer Out: भोली पंजाबन के साथ ‘चूचा’ की मस्ती और बेहतरीन कॉमेडी के साथ, लो आ गया… ‘फुकरे 3’ का मजेदार ट्रेलर, देखें VIDEO…
Actor Pulkit Samrat Fukrey 3 Trailer Released: फुकरे बॉय Pulkit Samrat, Varun Sharma, Manjot Singh की मच अवेटिड फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर से भोली पंजाबन (Richa Chadha) और पंडित जी (Pankaj Tripathi) के साथ फुकरे बॉय ‘फुकरे 3’ के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ‘Fukrey’ 2013 में रिलीज हुआ था. उस वक्त यह फिल्म सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई थी. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट ‘फुकरे 3’ का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म के 2 पार्ट रिलीज ही चुके हैं. पहला पार्ट (Fukre) 201 3 और दूसरा (Fukre Returns) 2017 में रिलीज हुआ था. दोनों ही पार्ट में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का देखने को मिला था. इसलिए अब ‘फुकरे 3’ से दर्शकों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं.
कैसा है ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर
‘फुकरे 3’ फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 51 सेकंड का है. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत चूचा, (वरुण शर्मा) पुलकित सम्राट (हन्नी) के उसी स्कूल से होती है जिसमे वह लगातार फैल होते रहते थे. उसके बाद चूचा का ‘सपनों का खेल’ (Deja Chuu) शुरू होता है. इस बार भोली पंजाबन यानि (ऋचा चड्ढा) दिल्ली में चुनाव लड़ रही हैं. हन्नी भाई और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) भोली पंजाबन की चुनाव लड़ने में मदद करते नजर आयेंगे. अब देखना यह होगा कि क्या ‘फुकरे 3’ फिल्म भी अपने पहले पार्ट ‘फुकरे’ की तरह लोगों का दिल जीत पाती है या नही.
फिल्म ‘फुकरे 3’ की स्टारकास्ट और निर्देशक
इस फिल्म में पुलकित सम्राट, (Honney) वरुण शर्मा, (Choocha) मनजोत सिंह, (Lali) पंकज त्रिपाठी, (Pandit Ji) ऋचा चड्ढा, (Bholi Punjaban) के साथ कई अन्य स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर, (Farhan Akhtar) रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhvani) द्वारा निर्देशित किया गया है. ‘फुकरे 3’ फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर में बनी है. फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा (Mrigdeep Singh Lamba) ने किया है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी Fukrey 3 फिल्म
कॉमेडी ड्रामा ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट को लेकर पिछले कई महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले है. फिल्म के मेकर्स ने जनवरी में यह घोषणा की थी कि ‘फुकरे 3’ सितम्बर में रिलीज होगी लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितम्बर को रिलीज हो रही है. जिसके चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह फिल्म 28 सितम्बर 2023 को रिलीज होगी.
Editor