Razakar Trailer Out Watch Video: हैदराबाद मुक्ती आंदोलन पर आधारित फिल्म ‘रजाकार’ की धमाकेदार ट्रेलर आउट, देखिए वीडियो..
Razakar Trailer Release: साल 1948 के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन पर आधारित बॉबी सिम्हा (Bobby Simha), वेदिका कुमार (Vedhika Kumar), मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande), अनसूया भारद्वाज (Annusriya Tripathi) की अपकमिंग फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ की धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म ‘रजाकार’ की ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. देखिए ट्रेलर वीडियो…
बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) वेदिका कुमार (Vedhika Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ की धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 1948 के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन पर आधारित है. फिल्म ने ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ का ट्रेलर आज यानी 10 फरवरी 2024 को जारी कर दिया है. फिल्म ‘रजाकार’ की ट्रेलर वीडियो देखकर फैंस काफी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ एक फैन इंडिया फिल्म होने वाली है. फिल्म की ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. बता दें, फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ की स्टोरी साल 1948 के हैदराबाद मुक्ती आंदोलन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है.
Razakar ट्रेलर वीडियो…
View this post on Instagram
बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) वेदिका कुमार (Vedhika Kumar) मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande) की अपकमिंग फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ की धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म को Gudur Narayana Reddy ने प्रोड्यूसर हैं, वहीं इस फिल्म को Yata Satyanarayana ने डायरेक्ट किए हैं. फिल्म की 2 मिनट 39 सकेंड की ट्रेलर में साल 1948 के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन को दिखाई गई है. ये फिल्म बेहद ही इमोशन्स से भरपूर होने वाली है. फिल्म ‘रजाकार’ एक रियल स्टोरी पर आधारित है.
‘रजाकार’ रिलीज डेट..
बाता दें, फिल्म ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ (Razakar- The Silent Genocide of Hyderabad) एक पैन इंडिया फिल्म है जो 1 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म तेलगू (Telugu), हिन्दी (Hindi), तमिल (Tamil), कन्नड (Kannada) मलयालम (Malayalam) और मराठी (Marathi) भाषाओं में रिलीज की जाएगी, इस फिल्म में मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande), राज अर्जुन (Raj Arjun), बॉबी सिम्हा (Bobby Simha), वेदिका (Vedika), अनसूया भारद्वाज (Annusriya Tripathi) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.