Bollywood

JNU Teaser OUT: ‘जय श्रीराम, लाल सलाम…’, फिल्म ‘जेएनयू’ का दमदार टीजर आया सामने, जानिए कब होगी रिलीज…

JNU Teaser Released: हिन्दी सिनेमा में कई गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाई गई है और अब एक फिर फिल्म ‘जेएनयू’ को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘जेएनयू’ का धमाकेदार टीजर मेकर्स ने आ रिलीज कर दिया है. ये फिल्म स्टूडेंट्स के बीच कॉलेज में चल रही पर अधारित है. इस फिल्म रश्मि देसाई (Rashami Desai), रवि किसन (Ravi Kishan) समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. देखिए जेएनयू वीडियो…

JNU

विनय शर्मा (Vinay Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म जेएनयू का टीजर मेकर्स ने आज यानी 19 मार्च को रिलीजकर दिया है. इन दिनों ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म जेएनयू का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. ये फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU) पर बनाई है, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स के राजनीति मुद्दे को दिखाई जाएंगी.

विनय शर्मा (Vinay Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म जेएनयू में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की उस सोच को दर्शाया जाएगा, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई से दूर राजनीति मुद्दो में ज्यादा रहते हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म ‘जेएनयू’ का फर्स्ट पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर में भारत के नक्शा को हाथ से दबोच कर दिखाया गया था. फिल्म जेएनयू का टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

JNU टीजर वीडियो रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

विनय शर्मा (Vinay Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जेएनयू के टीजर में ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU) की स्टोरी है, जहां यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स क्लासरूम कम और समाचारों में छाए रहते हैं. इस फिल्म में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बीच हो रही राजनीती मुद्दो को दिखाई जाएगी, फिल्म के टीजर में जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी के दो अलग-अलग विचारधाराओं का समर्थन करने वाले स्टूडेंट्स के गुट देखने के मिला हैं. इस टीजर में आप देख सकते हैं की कैसे स्टूडेंट्स इलेक्शन अपनी संस्कृति और अखंडता को लेकर जंग लड़ते हैं.

फिल्म ‘जेएनयू’ स्टार-कास्ट

बता दें, फिल्म जेएनयू की स्टोरी को विनय शर्मा ने लिखा और इसे डायरेक्ट भी किया है. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), के साथ रवि किशन (Ravi Kishan), रश्मि देसाई (Rashami Desai), विजय राज (Vijay Raaz), सिद्धार्थ बोडके (Siddharth Bodke) सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall), अतुल पांडे (Atul Pandey), पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़े:-Shraddha Kapoor Video: श्रद्धा कपूर को लगी भूख, फोटोशूट छोड़कर, पैप्स से मांगा पिज्जा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *