Bollywood Kissa: विदेश में शूट हुई ये पहली फिल्म, Raj Kapoor ने लगाए थें सब कुछ लगा दाव पर! और फिर जो हुआ..
Raj Kapoor Bollywood Untold Storie: हिन्दी सिनेमा में आए दिन कोई न कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती रहती है. आज के समय में ज्यादातर फिल्मों में विदेश की सीन्स दिखाए जाते हैं. अक्सर सुनने में आता है की, ये फिल्म विदेश में शूटिंग की गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं की, बॉलीवुड के सबसे पहले कौन सी फिल्म है जो विदेश में शुट की गई थीं. आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में…
बॉलीवुड इंडस्ट्री पिछले कई दशक से चलते आ रही है. इस इंडस्ट्री ने पता कितने सुपरहिट फिल्में दिए हैं और कितने सितारों की किस्मत चमकाई है. बॉलीवुड इंडस्ट्री आए दिन फिल्में रिलीज होती रहती हैं. ये इंडस्ट्री काफी पुरानी हो चुकी हैं. लेकिन आज भी पता नहीं सुपरहिट फिल्में रिलीज होती रहती हैं. आपको बता दें, बॉलीवुड फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्ड में लोग बड़े शिद्दत से देखना पसंद करते हैं. जैसे-जैसे दशक बदती गई वैसे-वैसे ही फिल्मों शुट करने का तरीका बदलता चल गया, पहले फिल्मों ब्लैक एण्ड वाइट् में दिखाए जाते थें. वहीं आज के समय में फुल रंगीन कलर में दिखाए जाते हैं. जहां पहले के समय में फिल्में भारत में शूट की जाती थीं. वहीं आज के समय में विदेश में शूट करना आम बात हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेश में पहली बार कौन सी फिल्म की शूटिंग कि गई थीं. नहीं तो आइए जानते हैं की पहली बार कौन सी फिल्म विदेश में शूट किया गया था.
Raj Kapoor का फिल्म विदेश में हआ था शुट
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जाता है कि हिन्दी सिनेमा के साल 1964 में आई फिल्म ‘संगम’ (Sangam) को विदेश में शूटिंग की गई थी. बता दें, ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी, जिसे राज कपूर ने विदेश में शूट किया गया था। फिल्म ‘संगम’ में राजकपूर (Raj Kapoor) विदेश में शुट किए थें. इस फिल्म में राजकपूर (Raj Kapoor) राजेंद्र कपूर (Rajendra Kumar) वैजयंती (Vyjayanthimala) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थें. इस फिल्म में एक लव ट्राएंगल स्टोरी को दिखाया गया था. इस फिल्म के रोमांटिक सीन्स को पेरिस (Paris) स्विटजरलैंड (Switzerland) और (वेनिस Venice) जैसे कंट्री में शुट किए गए थें. अभिनेता राजकपूर (Raj Kapoor) का रे फिल्म 2 घंटे 38 मिनट का बनाया गया था.
फिल्म ‘संगम’ ने कमाई थी बजट से ज्यादा रकम..
बता दें, राजकपूर (Raj Kapoor) राजेंद्र कपूर (Rajendra Kumar) वैजयंती (Vyjayanthimala) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) जैसे दिग्गज कलाकार की फिल्म ‘संगम’ (Sangam) राजकपूर प्रोडक्शन की पहली रंगीन फिल्म भी थी, जिसे लगभग तीन कंट्री में शुट किया गया था. विदेश में पहली बार शुट होने वाली राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन की थी. राजकपूर (Raj Kapoor) की फिल्म ‘संगम’ के विदेश में शूट होने के बाद बॉलीवुड के तमाम फिल्में विदेशों में की शूटिंग होने लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जाता है कि, राज कपूर की ये फिल्म अपने बजट से चार गुना ज्यादा की कलेक्शन की थी.