Webseries

OTT Releases This Week: Murder Mubarak से लेकर Hanu-Man तक, इस वीकेंड ओटीटी देखिए 21 नए सीरिज और फिल्में…

New OTT Release This week: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Ott platform) पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) से लेकर मैं अटल हूं, हनुमैन समेत लगभग 21 नए फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज हो चुकी है. ये वीकेंड दर्शकों के लिए होगा बेहद ही खास, देखिए लिस्ट…

इस वीकेंड दर्शकों के लिए होगा बेहद ही मनोरंजन से भरपूर, क्योंकि इस वीकेंड ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video), ‘जी5’ (zee5), ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix), ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए धमाकेदार फिल्में और वेब-सीरीज स्ट्रीम हो चुकी है. ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर एक्शन, रोमांस, सस्पेंस, थ्रिलर, इमोशन्स, हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने वाला है. इन वीकेंड दर्शक अपने घरों में बैठकर मनोरंजन का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

Netflix

‘टर्निंग प्वाइंट- द बॉम्ब एंड द कोल्ड वॉर’ (Turning Point: The Bomb and the Cold War) ये दुनिया के विभिन्न देशों में चल रहे शीत युद्ध के इतिहास पर आधारित डॉक्युमेंट्री है. जो 12 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) स्ट्रीम की गई है. इसके अलावा स्पेनिश क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज आयरन रीन (Iron Reign) भी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) रिलीज हो गई है.

Netflix

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सारा अली खान (Sara Ali Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) भी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो चुकी है. वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) कि फिल्म ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam) भी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्‍ट्रीम हो चुकी है. इसके अलावा जोनाथन रूमी (Jonathan Roumie) की फिल्म ‘जीसस रिवॉल्यूशन’ (Jesus Revolution) 12 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) रिलीज की गई है. इस फिल्म का निर्देश जॉन इरविन और ब्रेंट मैककोर्कल द्वारा किया गया है.

Prime Video

संथानम (Santhanam) की फिल्म ‘वडकपुट्टी रामास्वामी’ (Vadakkupatti Ramasamy) 12 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर स्ट्रीम हो चुकी है. ये एक तमिल कॉमेडी फिल्म है. वहीं ‘फ्रीलांस एक्शन’ (Freelance action) ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जो 12 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में एक्टर जॉन सीना (John Cena) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा ‘फ्रिडा’ (Frida) 15 मार्च को ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. बता दें, ये एक मैक्सिकन पेंटर फ्रिडा कहलो की सटोरी है. इसके अलावा ‘सत्यशोधक’ (Satyashodhak) ये एक मराठी फिल्म जो 12 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande), संदीप कुलकर्णी (Sandeep Kulkarni) समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं.

Netflix

’24 आवर्स विद गैस्पर’ (24 Hours with Gaspar) क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो ’24 आवर्स विद गैस्पर’ नाम से आई नोवेल पर बनाई गई है. ये फिल्म 14 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई है. बता दें, ये एक इंडोनिशया फिल्म है. वहीं ‘चिकन नगेट’ (Chicken Nugget) भी 15 मार्च 2024 को ऑटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) स्ट्रीम हो चुकी है. बता दें, चिकन नगेट एक कोरियन कॉमेडी शो है.

Amazon miniTV

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) की शो ‘लव अधूरा’ (Love Adhura) 13 मार्च को ‘अमेजन मिनीटीवी’ ( Amazon miniTV) पर रिलीज की गई है.

Prime Video

‘बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राय’ (Big Girls Don’t Cry) 14 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर स्ट्रीम की गई है. ये वेब-सीरीज की स्टोरी लड़कियों के एक काल्पनिक बोर्डिंग स्कूल में दिखाई गई है.

‘जी 5’ (zee5)

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (zee5) पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक पर अधारित है. ये फिल्म रवि जाधव (Ravi Jadhav) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है. वहीं एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ (Hanu-Man) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ (Zee5) पर 15 मार्च रिलीज हो गई है.

Sony Liv

15 मार्च 2024 को ओटोटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ (Sony Liv) पर साउथ एक्टर ममूटी (Mammootty) की मलयालम फिल्म ‘ब्रह्मयुग’ (Bramayugam) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक्टर ममूटी के साथ अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज अहम किरदार में नजर आए हैं.

Disney+ Hotstar

‘ग्रेज एनॉटमी सीजन 20’ (grey’s anatomy season 20) 15 मार्च 2024 को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर स्ट्रीम हो चुकी है. वहीं तमिल फिल्म ‘लवर’ (Lover) भी 15 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) पर स्ट्रीम हो गई है. इसके अलावा ‘टेलर स्विफ्ट- द एराज टूर’ (Taylor Swift: The Eras Tour) और ‘सेव द टाइगर्स सीजन 2 1’ मार्च 2024 ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ स्ट्रीम हो गई है.

यह भी पढ़े:-Bollywood Kissa: 17 साल की उम्र में इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं मुमताज, फिर हुआ प्यार, लेकिन इस वजह नहीं रचाई शादी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *