BollywoodPhoto GalleryWebseries

OTT Upcoming This June, 2024: इस वीकेंड ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘Kota Factory Season 3’ से ‘Bigg Boss OTT Season 3’ तक, यहां देखिए लिस्ट…

New OTT Release On 17 To 23 June, 2024: हर वीकेंड के तरह इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर यूजर्स के लिए मनोरंजन से भरपूर, क्योंकि इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई वेब-सीरीज और मूवीज स्ट्रीम होने वाली है. जिसके लिए फैंस वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस लिस्ट में आज हम आपको इस वीकेंड नई मूवीज और वेब-सीरीज की ओटीटी पर रिलीज (New OTT Release this week) होने की जानकारी देने जा रहे हैं. यहां देखिए लिस्ट…

OTT

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2’ (House of the Dragon Season 2) से लेकर ‘एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री’ (Agents of Mystery), ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ (Kota Factory Season 3), फिल्म ‘अरनमनई 4′  (Aranmanai 4), ‘द बेयर सीजन 4’ (The Bear season 3), ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT Season 3), ‘ट्रिगर वार्निंग’ (Trigger Warning), ‘गैंग्स ऑफ गैलिसिया’ (Gangs of Galicia), ‘बैड कॉप’ (Bad Cop) समेत कई वेब सीरीज और मूवीज रिलीज हो रही हैं. ये वेब-सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉट स्टार ( Disney Plus Hotstar), नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होने वाली हैं.

OTT Upcoming (Bigg Boss OTT Season 3)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT Season 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर 21 जून, 2025 को टेलीकास्ट होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में मीका सिंह, सोनम खान, साई केतन राव, हर्षद चोपड़ा, भव्या गांधी, शीजान खान, तनुश्री दत्ता, प्रतीक्षा होनमुखे, अहाना देओल, सना सुल्तान, त्रिशाला दत्त, अरहान बहल, शहजादा धामी समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल हैं. वहीं इस सीरीज की बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं.

House of the Dragon Season 2

House of the Dragon Season 2
House of the Dragon Season 2

‘हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2’ (House of the Dragon Season 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा (Jio Cinema) पर 17 जून, 2024 को रिलीज हो गई है. ये वेब-सीरीज जॉर्ज आरआर मार्टिन के उपन्यास ‘फायर एंड ब्लड’ पर बेस्ड है. इस वेब-सीरीज का पहला सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स दूसरा सीजन रिलीज कर चुके हैं. फैंस सीजन 2 के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थें. वहीं अब दूसरा सीजन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रिलीज कर दिया गया है. ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ खी स्टोरी टार्गेरियन परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिंहासन के लिए एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. ये वेब-सीरीज को IMDb ने 8.6 की रेटिंग दिया है.

Agents of Mystery

Agents of Mystery
Agents of Mystery

वेब सीरीज ‘एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री’ (Agents of Mystery) के लिए फैंस काफी लंबे समय से रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में ली हायरि, किम दो-हूं, करीना अमह किरदार में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का प्रीमियर 18 जून को. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हो गया है. इस सीरीज में आप रहस्य के साथ थ्रिलर का डोज मिल रहा है.

Kota Factory Season 3

Kota Factory Season 3
Kota Factory Season 3

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ (Kota Factory Season 3) के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब फैंस का इंतजार इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. जी हां, इस वेब-सीरीज में जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, मयूर मोरे, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 20 जून, 2024 यानी आज स्ट्रीम होने वाली है.

Gangs of Galicia

Gangs of Galicia
Gangs of Galicia

‘गैंग्स ऑफ गैलिसिया’ (Gangs of Galicia) 21 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने जा रही है. ये एक स्पेनिश क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज है. गैंग्स ऑफ गैलिसिया मैड्रिड के एक अनुभवी वकील एना पर बेस्ड है, जो अपने पिता की रहस्यमय मौत के बाद कंबाडोस के छोटे शहर में सेटल हो जाती है और उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य है. अपने पिता के निधन के पीछे की सच्चाई को उजागर करना है. इस वेब-सीरीज में क्लारा लागो, नुनो गैलेगो, और तामार नोवास। अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: एक्टिंग से पहले करते थे मैकेनिक का काम, फिर चमका Irrfan Khan का किस्मत, और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *