Bollywood

Bollywood Kissa: मुगल-ए-आज़म की वो अभिनेत्री जो मधुबाला से भी ज्यादा थीं खूबसूरत, मोहब्बत के चलते पति को घसीट लाई थीं कोर्ट और फिर…

Nigar Sultana Love And Hate Story: ‘मेरे पिया गए रंगून’ तो आप सभी को याद होगा. इस गाने की अभिनेत्री जो बला की खूबसूरत थीं. उनका नाम निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) था. निगार सुल्ताना अपने जमाने की ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने प्यार भी शिद्दत से किया और नफरत भी. निगार ने प्यार के चलते अपने पहले पति युसूफ़ (M.F. Yusuf) को तलाक दे दिया, और अपनी नफरत के चलते दूसरे पति के. आसिफ (K. Aasif) को कोर्ट में खींच लाई थी. (Bollywood Kisse)…

Nigar Sultana
Nigar Sultana

निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-E-Azam) में ‘बहार’ के किरदार में नजर आई थी. ‘तेरे कदमों में सिर अपना झुका कर हम भी देखेंगे’ गाने में निगार के एक्सप्रेशन आज भी लोगों के ज़हन में है. एक असली कलाकार सालों साल तक अपने चाहने वालो के दिलो और दिमाग में जीवित रहता है. निगार सुल्ताना उन्ही किरदारों में से एक है. कम उम्र में ही निगार ने फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.

नहीं देखा था कभी हीरोइन बनने का सपना

निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) के पिता एक फौजी थे. निगार सुल्ताना हमेशा निडर और बेखौफ माहौल में पली-बढ़ी थीं. बिंदास होने के साथ साथ वह बहुत सलीके से रहना पसंद करती थीं. एक दिन अचानक निगार के पिता का देहांत हो गया. निगार घर में सबसे बड़ी थी. उनके कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई.

उस दौर के मशहूर कलाकार जगदीश सेठी (Jugdish Shetty) निगार के पिता के काफी अच्छे दोस्त थे. जगदीश सेठी ने निगार सुल्ताना को परिवार का जिम्मा उठाने की सलाह दी. जब तक निगार के पिता जीवित थे, तब तक उन्होंने कभी भी हीरोइन बनने का सपना नही देखा था. हालांकि, स्कूल में छोटे-मोटे प्ले में जरूर भाग लिया करती थी.

Nigar Sultana को हीरोइन बनाने में जगदीश सेठी का बहुत बड़ा योगदान

निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने अपने भाई से सलाह मशवरा करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया. सुल्ताना का भाई ही सुल्ताना का सलाहकार बना. उन्हें हीरोइन बनाने में सबसे बड़ा योगदान जगदीश सेठी (Jugdish Shethi) का रहा. 1946 में फिल्म ‘रंगभूमि’ से निगार ने महज 14 वर्ष की उम्र से फ़िल्मों में कदम रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @nigarsultana._


इसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई. राज कपूर की फिल्म ‘आग’ (जो 1948 में आई थी) में काम किया. उसमे निगार के साथ नरगिस (Nargis) और कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) भी थीं.

जब निर्देशक से Nigar Sultana ने कर ली थी शादी

फिल्मी सफर की बुलंदियों पर होने के बावजूद निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने मशहूर निर्देशक एस.एम. युसूफ़ (M.F. Yusuf) से शादी कर ली थी. इन दोनों की एक बेटी भी हुई. जिसका नाम हीना कौसर (Hina Kausar) था. उनकी बेटी भी अपने दौर की नामी एक अभिनेत्री बनीं. शादी के कुछ साल के बाद ही उन्हें ‘मुगल-ए-आज़म’ में ‘बहार’ का रोल मिल गया. फिल्म मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-e-azam) को मशहूर निर्देशक के. आसिफ़ (K. Asif) ने निर्देशित किया था.

‘मुग़ल-ए आज़म’ में ‘बहार’ का किरदार बना तलाक का कारण

‘बहार’ के किरदार मिलने से निगार (Nigar Sultana) काफी खुश थीं, हालांकि, उनके पति युसूफ़ (M.F. Yusuf) इससे कतई भी खुश नहीं थे. वह निगार को इस फिल्म को नही करने के लिए दबाव बनाने लगे, क्योंकि के. आसिफ़ काफी रंगीन मिजाज के व्यक्ति थे. इस बात से युसूफ़ भली-भांति वाकिफ  थे. निगार ने अपने पति युसूफ़ की एक नही मानी.

जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी में लड़ाईया होने लगी. ‘निगार ने मुग़ल-ए-आज़म में  ‘बहार’ का किरदार करने की ठान ली थी. वह जानती थीं कि यह रोल उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा देगा. निगार के इरादे इतने मजबूत थे कि ‘बहार’ के लिए अपने पति युसूफ़ को तलाक दे दिया.

शादीशुदा के. आसिफ़ से Nigar Sultana ने कर ली थी दूसरी शादी

‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-e-Azam) की शूटिंग के दौरान निगार (Nigar Sultana) का काफी वक्त सेट पर ही बीतता था. उस वक्त के. आसिफ (K. Asif) अपने काम को लेकर काफी जुनूनी हुआ करते थे. निगार सुल्ताना के. आसिफ़ के जुनून पर मर मिटने लगी थीं. वह आसिफ के ईर्द-गिर्द ही घूमती रहती थी. वहीं, आसिफ भी निगार की खूबसूरत अदाओं पर मर मिटने लगे थे.

दोनों तरफ मोहब्बत की आग ऐसी लगी कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने से पहले ही दोनों ने शादी कर ली. के. आसिफ़ पहले से ही मशहूर डांसर Sitara Devi से शादी कर चुके थे. निगार से शादी उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही कर ली थी.

के. आसिफ़ को कोर्ट तक खींच लाई थी Nigar Sultana

जबकि उनकी पहली पत्नी सितारा ने फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म बनाने के पति के सपने को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही के. आसिफ़ (K. Asif) ने निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) से शादी कर ली थी. के. आसिफ़ अपने तौर तरीकों से जीने में यकीन करते थे. के. आसिफ़ का रंगीन मिजाज ही उनके लिए तब मुसीबत बन गया.

जब एक उन्होंने एक दिन निगार को भी बिना बताये दिलीप कुमार की बहन (Dilip Kumar Sister) अख्तर (Akhtar) से शादी कर ली.  हालांकि निगार, सितारा की तरह चुपचाप बैठने वाली नही थीं. निगार बचपन से ही बेखौफ थी. इसलिए निगार ने के. आसिफ़ पर मुकदमा दायर कर दिया था.

के. आसिफ़ को सजा दिलवाने की ठान बैठी थी निगार

अख्तर से शादी करने के मामले को तूल पकड़ते देख आसिफ़ ने निगार को तलाक दे दिया. तलाक मिलने के बाद भी निगार (Nigar Sultana) चुप नहीं बैठी. उन्होंने अदालत में दलील दी कि आसिफ़ K. Asif) गुनहगार है. सितारा (Sitara Devi) को बिना तलाक दिए आसिफ़ ने मुझसे शादी की थी. अब मुझे बिना बताये और बिना तलाक दिए अख्तर (Akhtar) से शादी कर ली है. दोनों बार ही उन्होंने किसी से रजामंदी हासिल नहीं की. जो गैर-कानूनी है, और शरिया के खिलाफ भी है. काफी समय तक यह मामला अदालत में चला.

निगार ने के. आसिफ़ के निधन के बाद भी जारी रखी अपनी लड़ाई

जब के. आसिफ़ (K. Asif) का निधन हुआ तो निगार (Nigar Sultana) को पति की संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने अपने और अपने 3 बच्चों के हक के लिए कई अदालती मुकदमे दायर किए. निगार कानूनी लड़ाई के बीच काम भी करती रही. उन्होंने 70 के दशक तक फिल्मों में काम किया.

बाद में निगार ने एक फर्नीचर की दुकान खोल ली थी. के. निगार को के. आसिफ़ से दो बच्चे और पहले पति युसूफ़ से 1 बेटी हुई थी, जो उन्हीं के साथ रहती थी. तीनों बच्चों की परवरिश के लिए निगार सुल्ताना ने बहुत संघर्ष किया था.

यह भी पढ़े:-  Rekha Flashback: जब नरगिस दत्त ने रेखा को कहा दिमागी रूप से बीमार, कहा-‘वह ‘चुड़ैल’ से बढ़कर कुछ भी नही,’ और फिर…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *