Mazel Vyas: जानिए ‘Saath Nibhaana Saathiya’ की फेम एक्ट्रेस Mazel Vyas उर्फ मीरा के बारे में…
Mazel Vyas Life story: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) ने न जाने कितने कलाकरों की करियर को उड़ान दी है. वहीं आज हम बात करेंगें ‘गोपी बहू’ की बेटी मिरा के बारे में, सीरियल ‘साथ निभाना साथिया में, अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की बेटी के किरदार में एक्ट्रेस माजेल व्यास (Mazel Vyas) नजर आई थीं. माजेल व्यास ने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में मीरा की बचपन की भूमिका में नजर आई थीं. चलिए जानते हैं उनके बारे में…
‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) टेलीविज़न की पॉपुलर सीरियल्स में से एक है. आज भी दर्शक इस शो को बहुत याद करते हैं. मेकर्स ने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का दुसरा सीजन भी लाॅच किए, लेकिन दुसरा सीजन दर्शंकों पर वो जादू नहीं दिखा पाई थी. देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) शो शुरू होते ही दर्शंकों टीवी से चिपक जाती थी. इस शो के हर एक किरदार दर्शंकों के जेहन में आज भो बसा हुआ है. आज भी जब इस शो की बात होती है, तो सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती है. इस शो में ‘कोकिला बेन’ और ‘गोपी बहू’ की किरदार ने बहुत जल्द पंसद की गाई थीं. वहीं गोपी और राशी की किरदार ने दर्शंकों के दिलों में छा गई थीं.
क्या करती हैं Saathiya की एक्ट्रेस Mazel Vyas
सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) एक्ट्रेस माजेल व्यास (Mazel Vyas) छोटी मीरा की किरदार में नजर आईं थीं. इस शो में अहम और गोपी की दो बेटियां थीं, बड़ी बेटी का नाम मीरा और दुसरी बेटी का नाम विद्या था, उस वक्त मिरा के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस माजेल व्यास काफी छोटी थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस माजेल व्यास 20 साल की हो चुकी हैं. जिनके बारे में, आज हम बात करने जा रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर काम कर चुकी हैं Mazel Vyas
View this post on Instagram
‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस माजेल व्यास (Mazel Vyas) की उम्र 20 साल हो चुकी हैं. एक्ट्रेस माजेल व्यास टेलीविज़न सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी आपना नाम बना रही हैं. साल 2014 में एक्ट्रेस माजेल व्यास ने ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से छोटे पर्दे पर अपना कदम रखीं थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों के तरफ रुख की थीं. वहीं साल 2016 में आई फिल्म ‘वजीर’ (Wazir) से माजेल व्यास ने अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थीं. बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी स्कूल की पढ़ाई गुजरात से कंप्लीट की हैं. Dahaad, Highway Nights, Hum Do Hamare Do, A Thursday, Ginny Weds Sunny, Shamshera जैसे कई फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
टेनिस प्लेयर भी हैं एक्ट्रेस Mazel Vyas
क्या आप जाने हैं की माजेल व्यास (Mazel Vyas) एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर भी हैं. बता दें, वो टेनिस की बहुत शौकीन हैं. जब भी एक्ट्रेस माजेल व्यास के पास खाली समय होती है, तो वो टेनिस खेलना पंसद करती हैं. इसके अलावा, माजेल व्यास (Mazel Vyas) क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग लेती हैं. वो डांस की काफी शौकीन हैं.
Mazel Vyas नेटवर्थ
28 जून 2003 को वडोदरा, गुजरात में जन्मी माजेल व्यास (Mazel Vyas) बेहद ही कम उम्र में लगातार अपने सपनों को पूरा करती नजर आ रही हैं. महज 20 साल की उम्र में माजेल ने अपना करियर बहुत कुछ हासिल कर चुकी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट-वर्थ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं.