Mark Wood IPL 2023 : केएल राहुल की टीम को लगेगा बड़ा झटका, 7.5 करोड़ का गेंदबाज इस वजह से लौटेगा अपने देश!
Mark Wood IPL 2023 : आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन जारी है। अब तक का सफर काफी रोमांचित करने वाला रहा है। इस टूर्नामेंट के बीच में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपने देश लौट सकते हैं। लखनऊ ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Mark Wood IPL 2023 : शानदार रहा वुड का प्रदर्शन
बता दे कि इंग्लिश तेज गेंदबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए घर इंग्लैंड वापस जाएंगे। वह अपने बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहना चाहते हैं। बीमार होने के चलते मार्क वुड लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आखिरी दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आए। अब तक वुड का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में शानदार रहा है।
इस सीजन में मार्क वुड ने 8.95 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए। वुड ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में गेंद से कहर बरपाया था और पांच अपने नाम किए थे। लेकिन आखिरी के दो मैच वह खेल नहीं पाए। टीम को उनकी कमी भी खली हैं।
View this post on Instagram
प्रेगनेंट है Mark Wood की पत्नी
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क वुड (Mark Wood) की पत्नी सारा अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाली है। जिसके लिए वुड अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इसीलिए वह टूर्नामेंट के कुछ आखिरी मैच छोड़कर इंग्लैंड जाएंगे।
लखनऊ सुपर जायंटस की टीम को अपना अगला मुकाबला 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलना है। बीते मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ को हरा दिया था। यह मैच काफी लो स्कोरिंग रहा था। जिसमें राहुल के रन बनाने के बावजूद भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar Birthday Special: सचिन के 50वें जन्मदिन पर विशेष, आखिर क्यों कहलाते हैं ‘क्रिकेट के भगवान’
Editor