BollywoodPhoto Gallery

Birthday Special: लग्जरी लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति, कार कलेक्शन, कमाई, जानिए धक-धक गर्ल की टोटल नेटवर्थ…

Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड फिल्म की दिग्‍गज अभीनेत्री माधुरी दीक्षित आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी एक्टिंग और खुबसूरती से दिल जीतने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्म साल 15 मई, 1967 में मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ था. माधुरी के एक्टिंग और खुबसूरती के लाखों-करोड़ो लोग दिवाने हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल और उनकी टोटल नेटवर्थ (Total Net worth, Lifestyle) के बारे में…

Madhuri Dixit

अभीनेत्री माधुरी दीक्षित 90 और 2000 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म ‘अबोधा’ (Abodh) किया था. इस फिल्म में उनके साथ तपस पॉल (Tapas Paul), मोहन छोटी (Mohan Choti) समेत कई कलाकार नजर आए थें.

इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड़ अभिनेत्री रही हैं. माधुरी दीक्षित टेलीविज़न पर एक एपिसोड जज करने के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. चलिए जानते हैं माधुरी दीक्षित की नेटवर्थ…

Madhuri Dixit पढ़ाई-लिखाई

बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने फैंस के दिलों पर हमेशा राज करती हैं. धक-धक गर्ल की एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस के लिए आज भी लाखों-करोड़ो फैंस का दिल धड़कता हैं. इन्होंने अपने करियर में कई सालों बॉलीवुड पर राज किया है. धक-धक गर्ल की दिलकश मुस्कान के फैंस दीवाने हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

इस उम्र में भी उन्होंने अपने आपको गजब मेन्टेन किया हुआ है. माधुरी दीक्षित ने अपनी स्कूली शिक्षा अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से कंप्लीट की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया. लेकिन लगभग छह महीनो बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बंद कर, एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें:-Sanjay Dutt Maduri Dixit Love Story: जब संजय दत्त-माधुरी दीक्षित के प्यार से डर गये थे Subhash Ghai, करवाया था चौकाने वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन…

माधुरी दीक्षित नेटवर्थ

भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री फिल्मों से दुर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल पर असर नहीं पड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 4-5 करोड़ रूपए फीस चार्ज करती हैं. वहीं किसी भी टीवी शोज को जज करने के लिए काफी मोटी कमाई रकम चार्ज करती हैं.

माधुरी दीक्षित

इसके अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. खबरों की माने तो, एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए माधुरी दीक्षित लगभग 8 करोड़ चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ कि बात किया जाए तो, उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये जाती है.

माधुरी दीक्षित मैरिज लाइफ

माधुरी दीक्षित

बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने (Shriram Madhav Nene) से शादी के पवित्र बंधन में बंध गई थीं. शादी के बाद साल 17 मार्च, 2003 में उन्होंने अपने बड़े बेटे अरिन नेने (Arin Nene) को जन्म दी, और 8 मार्च, 2005 में छोटे बेटे रियान नेने (Ryan Nene ) को जन्म दी हैं. शादी के बाद अभिनेत्री फिल्मों में बहुत कम नजर आई हैं, हालांकि, टीवी रियलिटी शो जज करती नजर आती हैं.

माधुरी दीक्षित आलीशान घर, कार कलेक्शन

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को लग्जरी गाड़ियों (Cars Collection) का बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में व्हाइट ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड जैसी टॉप ब्रांड कंपनियों की गाड़ियों की मालकिन हैं.

माधुरी दीक्षित

एक्टिंग के अलावा माधुरी दीक्षित डांस के लिए बेहतर ही फेमस हैं. उनका एक डांस क्लास भी हैं, जिसे वो चलाती हैं. इसके अलावा माधुरी दीक्षित एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के लोखंडवाला में एक आलीशान घर है.

Salman-Shahrukh से भी मोटी फीस चार्ज करती हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज भी अपनी एक्टिंग के जादू से लाखों-करोड़ो फैंन के दिलों में राज करती हैं. आज भले ही वो फिल्मों से दुर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और रियलिटी शोज में काफी एक्टिव हैं. इन दिनों एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘डांस दिवाने डांस’ (Dance Deewane) को जज कर रही हैं.
वहीं अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से माधुरी दीक्षित बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) से भी ज्यादा फीस ल
करती थीं.

माधुरी दीक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘अंजाम’ में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से दो गुना ज्यादा रकम चार्ज की थीं. इतना ही नहीं फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) में माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से भी ज्यादा फीस चार्ज किया था.

माधुरी दीक्षित लिस्ट

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में ‘साजन’ (Saajan), ‘डेढ़ इश्क़िया’ (Dedh Ishqiya), ‘देवदास’ (Devdas), ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai), ‘राजकुमार’ (Rajkumar), ‘मोहब्बत’ (Mohabbat), ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun..!), ‘आसू बने अंगारे’ (Aasoo Bane Angaarey),

माधुरी दीक्षित

‘दीवाना मुझ सा नहीं’ (Deewana Mujh Sa Nahin), ‘दिल तेरा आशिक़’ (Dil Tera Aashiq), ‘आजा नचले’ (Aaja Nachle), ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (Hum Tumhare Hain Sanam), ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ (Yeh Raaste Hain Pyaar Ke), ‘राजा’ (Raja), ‘जीवन एक संघर्ष’ (Jeevan Ek Sanghursh) समेत कई हिट फिल्में दी हैं.

यह भी पढ़ें:-Salman Khan फायरिंग केस मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने अरेस्ट किया छठे आरोपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *