Bollywood

Madhubala: बेहद दर्द भरे थे मधुबाला के अंतिम साल, बीमारी ने बना दिया था हड्डियों का ढांचा…

Madhubala Last Days Before Death : मधुबाला(Madhubala) को इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत अभिनेत्री का ख़िताब हासिल है. मधुबाला की सुंदरता पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार फिदा थे. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अपने जीवन में हर मुकाम हासिल करने वाली मधुबाला (Madhubala Last Days) के आखिरी 9 साल बिस्तर पर ही गुजरे थे. इतना ही नहीं अपने जीवन के अंतिम दिनों में मधुबाला सिर्फ एक हंड्डियों का ढांचा बनकर रह गई थीं.

Madhubala Untold Story
Madhubala

Madhubala की खूबसूरती पर हॉलीवुड भी था कायल

मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड  तक मशहूर थे. एक बार हॉलीवुडके मशहूर डायरेक्टर फ्रैंक कापरा (Frenk Kapra) अपनी फिल्म में मधुबालाको लेना चाहते थे, लेकिन मधुबाला के पिता ने इसकी इजाजत नही दी थी.

Madhubala एक नहीं कई बीमारियों से थीं पीड़ित

मधुबाला उर्फ़ मुमताज जहां देहलवी (Mumtaz-jaha-Dehlvi) का जन्म 4 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. इसके बाद 1941 में मधुबाला अपने परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई थी. अपने पिता अताउल्लाह और माता आयशा बेगम की पांचवी औलाद थीं. मधुबाला जन्म से ही दिल में छेद, साँस फूलने और hemoptysis (मुह से खून आना) जैसी बीमारी से पीड़ित थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhubala Fan Page (@queenmadhubala)

Madhubala काम को लेकर भी काफी सीरियस

मधुबाला को अपनी बीमारीयो का पहली बार साल1954 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चला. डॉक्टर ने उनको को 3 महीने बेड पर आराम करने की सलाह दी. इसके बावजूद मधुबाला ने काम करना जारी रखा. बीमारी के चलते मधुबाला (Madhubala) के शरीर मे बहुत अधिक खून बनने लग गया था जो नाक और मुह से बहार निकलता था. मधुबाला को खून की उल्टियां होने लगती थी फिर भी उन्होंने अपना काम करना जरी रखा.

Madhubala की तबीयत ‘मुगल-ए –आजम’ के बाद गई थी खराब

मधुबाला की बहन ने बताया कि मुगल-ए –आजम (Mugal-e –Aajam) मूवी मे जंजीरों से बाँध कर उनको जेल में पड़ी एक कैदी अनारकली (Anarkali) की भूमिका में शूटिंग करनी पड़ती थी. इन सीन को परफेक्ट बनाने के लिए (Madhubala) खाना भी नही खाती थी. जिसकी वजह से उनकी तबियत में लगातार गिरावट आने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhubala Fan Page (@queenmadhubala)

Madhubala आखिरी दिनों में बन गई थीं हड्डियों का ढांचा

मधुबाला 1960 में किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी करने के बाद दोनों लन्दन के लिए रवाना हो गए. वहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि अब मधुबाला (Madhubala) केवल 2 साल तक ही जीवित रह सकती है. उसके बाद वह पूरी तरह से बेड पर आ गई थी. मधुबाला की बहन ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनकी हार्ट की बीमारी के चलते दिन में हर 5-6 घंटे में ऑक्सीजन देना पड़ती थी नही तो उनकी सांस फूलने लगती थी. उनके शरीर में बनने वाला एक्स्ट्रा खून को डॉक्टर सुई से बहार निकालते थे.

Madhubala के आखिरी दिन थे बेहद दर्दनाक

वह करीब 9 साल तक बिस्तर पर ही पड़ी रही. उनकी बहन के अनुसार, मधुबाला (Madhubala) के शरीर में केवल हड्डिया ही रह गई थीं. उसका शरीर केवल हड्डियों का ढांचा बन गया था. 9 साल तक बिस्तर में पड़ी मधुबाला (Madhubala) अपने जन्मदिन के 9 दिन बाद ही 23 फरवरी 1969 को मात्र 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली मधुबाला के आखिरी दिन बेहद भयानक और दर्दनाक रहे.

यह भी पढ़ें:- Madhubala :जब मधुबाला के खूूबसूरत चेहरे पर टिकी रह गई थीं Shammi Kapoor की निगाहें, भूल गए थे सारे डायलॉग्स और …

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *