Uncategorized

IPL 2023 CSK vs RCB: माही की कप्तानी का चलेगा जादू या कोहली मचाएंगे गदर? देखिए संभावित प्लेइंग- 11

IPL 2023 CSK vs RCB : आईपीएल (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच रोमंचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच में माही की कप्तानी का जादू चलेगा या फिर कोहली का बल्ला आग उगलेगा इसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

IPL 2023 CSK vs RCB
IPL 2023 CSK vs RCB M. S Dhoni – Virat Kohli

IPL 2023 CSK vs RCB : दोनों टीमों की जीत पर नजर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) दोनों टीमों की नजर आज जीत पर होगी। इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के सफर की बात करें तो सीएसके ने अब तक अपने चार मुकाबले खेले हैं। जिनमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है। प्वॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ छठवें स्थान पर काबिज है। सीएसके को अपने आखिरी मुकाबले में हार मिली थी। वहीं आरसीबी ने भी अब तक इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 2 में जीत और 2 हार मिली है। प्वॉइंट्स टेबल में आरसीबी 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2023 CSK vs RCB हेड-टू हेड

आईपीएल टूर्नामेंट में सीएसके और आरसीबी के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले हुए हैं। इन 31 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इसके आधे यानि 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। आकड़ों के हिसाब से तो चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी पर भारी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

IPL 2023 CSK vs RCB : चेन्नई की प्लेइंग 11 
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर (M.S Dhoni)),रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे।

IPL 2023 CSK vs RCB : आरसीबी की प्लेइंग 11 
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),विराट कोहली (Virat Kohli) ,महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार.

यह भी पढ़ें:- IPL 2023 MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर का धूमधड़ाका, सूर्या की फॉर्म में वापसी, इस तरह हार गई केकेआर

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *