Video: Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट से पहला झलक आया सामने, शुटिंग की हुई शुरुआत, Kartik-Tripti की पूजा, वीडियो वायरल…
Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के सक्सेस के बाद फैंस ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. फिल्म की कास्टिंग का भी खुलासा हो गया है. भूल भुलैया के तीसरे पार्ट में ब्रिटेन एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं विद्या बालन (Vidya Balan) भी अमह किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के तमाम अपडेट्स के बीच अब सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. देखिए वीडियो…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शुटिंग की शुरूआत हो चुकी है. इसकी जानकारी एक्टर ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दिए थें. इस के बाद बीते दिन मशहूर यूट्यूबर ‘छोटे मियां’ यानी अरुण कुशवाह (Arun Kushwah) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में एंट्री को लेकर खबर आई थी. फिल्म भूल भुलैया के तीसरे पार्ट के तमाम अपडेट्स के बीच अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सेट से एक वीडियो जारी किया है.
Bhool Bhulaiyaa 3 के वीडियो
एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पहले दोनों पार्ट के तरही हॉरर और कॉमेडी थीम पर आधारित है. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शुटिंग की शुरूआत हो चुकी है. मेकर्स ने फिल्म के सेट से पहला वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के सेट से एक वीडियो साझा किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में फिल्म के स्टार-कास्ट जबरदस्त एंट्री लेते नजर आए हैं. वहीं डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) व्हीलचेयर पर बैठकर फिल्म के सेट एंट्री किए हैं. ‘भूल भुलैया 3’ के शूटिंग की शुरूआत करने से पहले सभी लोग भगवान का पूजा की और आशीर्वाद लेते नजर आए हैं. इसके बाद ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हुई है. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि पहला शॉट कार्तिक आर्यन होने वाला है.
Kartik Aryan अपकमिंग फिल्म
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, ये फिल्म पॉपुलर डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के डायरेक्शन में बनकर तैयार होने वाली है. फैंस कार्तिक आर्यन के फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के अलावा ‘आशिकी 3’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘चंदू चैंपियन’, जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.