Jawan Box Office Collection Day 1: ‘जवान’ बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म, कलेक्शन के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड…
Jawan Box Office First Day Collection: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही है. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को जन्माष्टमी के शुभ मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. शाहरुख खान और Atlee Kumar की फिल्म ‘जवान’ का जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ‘जवान’ ने अभी तक की सारे रिकॉर्ड को तोड़ (Break All Records) दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अब फिल्म ‘जवान’ का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ चुका है. चलिए जानते है, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन के बारे में…

फिल्म Jawan देखने के लिए थियेटर्स के बाहर लगी लंबी लाइन
बॉलीवुड के किंग खान की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दर्शकों के रिएक्शन को देखकर यही लगा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म सुपरहिट और फुल पैसा वसूल होने वाली हैं. ‘जवान’ की मोर्निंग शो को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लाइन लगी हुई थी. शाहरुख खान की फिल्म को देखने के लिए फैंस खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘जवान’ को देखने के बाद फैंस ने सिनेमाघरों के बाहर जमकर सेलिब्रेट किया. कई वीडियोज ऐसे सामने आए, जिसमें शाहरुख खान के फैंस उनके सुपरहिट गाने पर डांस करते और जयकारा लगाते नजर आए तो कही फैंस ने दही-हांडी फोड़कर सेलिब्रेट करते नजर आए.
तरण आदर्श ने फिल्म Jawan को बताया था ब्लॉकबस्टर
शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ का क्रेज चारों ओर फैल रहा है. शाहरुख खान के फैंस फिल्म को देखकर काफी खुश नजर आ रहे है. वहीं तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को “मेगा ब्लॉकबस्टर” बताया है. तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने लिखा- “OneWorldReview”..#Jawan: MEGA-BLOCKBUSTER. रेटिंग: 4.5/5. एक हार्डकोर मसाला एंटरटेनमेंट जो निश्चित रूप से#SRK की फिल्मोग्राफी में खड़ा होगा..#Atlee #SRK को एक बड़े किरदार में पेश करता है और वह (आग) है…#पठान से आगे बढ़ें, #जवान दिलों और #बीच, दोनों जितने के लिए है. #जवानरिव्यू.”
#जवान इक्के से भरा हुआ है… तेज पटकथा, ध्यान खींचने वाले एपिसोड, शानदार एक्शन टुकड़े, जीवन से भी बड़े फ्रेम, जोशीला साउंडट्रैक, साथ ही गति और ऊर्जा कभी कम नहीं होती… हालांकि, यह ग्लेडियेटर्स का संघर्ष है – #SRK और #विजयसेतुपति – यही #जवान की प्रेरक शक्ति है।
#जवान को कुशल कलाकारों के शानदार प्रदर्शन से बल मिला है… #विजयसेतुपति से लेकर #नयनतारा, #दीपिकापादुकोण और #संजयदत्त तक, प्रत्येक अभिनेता इस अच्छी तरह से निर्मित स्क्रिप्ट में चमकता है।
ऐसा कहने के बाद, #जवान सही मायनों में #SRK का है। यह भविष्यवाणी करने के लिए किसी क्रिस्टल बॉल की आवश्यकता नहीं है कि 2023 #SRK का है… अब आइए #BO पर दहाड़ सुनें.”
#OneWordReview…#Jawan: MEGA-BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
A hardcore masala entertainer that’s sure to stand tall in #SRK’s filmography… #Atlee presents #SRK in a massy character and he is 🔥🔥🔥… Move over #Pathaan, #Jawan is here to conquer hearts and #BO, both.… pic.twitter.com/4bwFrBAFYz— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2023
Jawan फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
बॉलीवुड के किंग खान और साउथ के मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ हिन्दी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस की सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है. फिल्म ‘जवान’ ने शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ की ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें, किंग खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे पर 65.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
View this post on Instagram
रिलीज के कुछ घंटे बाद ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
एक लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई, फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही कई ऑनलाइन वेबसाइट टोरेंट वेबसाइट्स, टेलीग्राफ, मूवीरूलज़, तमिलरॉकर्स, इन वेबसाइट्स पर फुल एचडीप्रिंट में लीक हो गई है. जिसे शाहरुख खान और फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है. ऐसा पहली बार शाहरुख खान के साथ नही हुआ है, इससे पहले भी फिल्म ‘पठान’ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी. अब देखने ये होगा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस विकेंड पर कितने करोड़ का कलेक्शन करती है.
यह भी पढ़े:- Jawan Leaked In HD Online: शाहरुख खान की ‘जवान’ HD प्रिंट में इन वेबसाइट पर हुई लीक, कमाई पर पड़ेगा असर!
