Bollywood

Javed Akhtar: बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने पैसों के लिए की थी अभिनेत्रियों की साड़ी पर कढ़ाई, जो बनी हर औरत के लिए प्रेरणा

Javed Akhtar Wife Honey Irani: भले ही आज लोग हनी ईरानी (Honey Irani)  के बारे में बहुत कम जानते हों लेकिन वह बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. हनी का जन्म 17 जनवरी 1950 को हुआ था. हनी ईरानी मशहूर फिल्म राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar)  की पत्नी और फरहान अख्तर और जोया अख्तर (Farhan Akhtar zoya Akhtar Mother) की माँ हैं. उन्होंने अपनी निजी जिन्दगी में काफी उतार चढ़ाव का सामना किया. एक महिला होने के नाते उन्होंने कभी हार नही मानी. उन्होंने हर मुश्किल का डट कर सामना किया. आज हनी ईरानी सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गयी हैं.

Javed Akhtar Wife
Javed Akhtar first wife with his son and daughter

 

हनी ईरानी चार साल की उम्र से बॉलीवुड में काम करने लग गई थीं. वह पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी. उन्होंने महेश कौल की फिल्म ‘प्यार की प्यास’ से अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मों में काम किया. आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिससे उनकी जिन्दगी ही बदल गयी थी.

एक शर्त के चलते जावेद अख्तर ने की थी हनी ईरानी से शादी

हनी ईरानी (Honey Irani) की जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से मुलाकात उनकी फिल्म सीता और गीता के सेट पर हुई थी. वह उस फिल्म में एक छोटा से रोल कर रही थी. तभी जावेद अख्तर लंच टाइम में ताश के पत्ते खेल रहे थे. उसी वक्त जावेद अख्तर ताश के पत्तो में हार रहे थे. वहां खड़ी हनी ईरानी यह सब देख रही थीं. उन्होंने जावेद अख्तर से कहा कि “लाओ मैं आपका अच्छा पत्ता निकाल देती हूं.” इस पर जावेद अख्तर ने बोला कि “अगर तुम ने मेरा अच्छा पत्ता निकाल दिया तो मैं तुमसे शादी कर लूँगा”.

जब सलीम खान शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे हनी ईरानी की माँ के पास

इसके बाद हनी एक पत्ता निकालती हैं और वह पत्ता अच्छा निकलता हैं. जावेद अख्तर अपनी शर्त के अनुसार शादी के लिए हाँ कर देते हैं. सलमान खान (Salman Khan)के पिता सलीम खान (Saleem Khan) हनी के घर जावेद अख्तर की शादी का प्रस्ताव लेकर जाते हैं. हनी ईरानी की माँ से इस बारे में बात करते हैं. सलीम हनी की माँ से बताते हैं कि ना उनके (Javed Akhtar) पास घर हैं और ना ही कोई काम हैं. वह धुम्रपान भी करते हैं. सलीम खान के द्वारा कहे गये इन वाक्यों को फिल्म शोले में भी लिया गया था.

यह सब सुन हनी की माँ ने शादी के लिये मना कर दिया, पर जावेद अख्तर की जिद्द के कारण दोनों की शादी हो जाती हैं. उस वक्त जावेद अख्तर के पास घर नही था, इसलिए वह दोनों हनी की बड़ी बहन मेनका (Menka) के घर में रहने लगे. (Mother of Frah Khan and Sajid Khan)

जब शबाना आज़मी की वजह से हनी की जिंदगी हो गई थी बर्बाद

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा लिखी गई कई फिल्म जैसे जंजीर, शोले, यादों की बारात, दीवार सुपरहिट हो गई. इसके बाद से सब कुछ बदलने लगा. अब जावेद अख्तर और हनी ईरानी (Honey Irani) खुशहाल भरी जिंदगी जी रहे थे. उनके दो बच्चे हुए, एक बेटी और एक बेटा. शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की वजह से हनी ही हसती खेलती जिन्दगी में तूफ़ान आ गया. दरअसल जावेद अख्तर अक्सर शबाना के पिताजी कैफ़ी आज़मी से उनकी शेरो सायरी के लिए उनसे मिलने उनके घर जाया करते थे. जिसके चलते उनकी नजदीकियां शबाना आज़मी के साथ बढ़ने लगी,और  शादीशुदा जावेद अख्तर शबाना आज़मी से प्यार कर बैठे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

 

जब अपने बच्चों को पालने के लिए Javed Akhtar Wife करती थी यह काम

शबाना संग अफेयर्स के चलते जावेद अख्तर के अपनी पत्नी हनी ईरानी (Honey Irani) के साथ सम्बन्ध खराब होने लगे. जब हनी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने जावेद अख्तर से तलाक के बारे में बात की, और दोनों का सन 1984 में तलाक हो गया. 1984 में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और शबाना आज़मी (Shabana Azmi) शादी के बंधन में बांध गये. इधर हनी ईरानी (Honey Irani) को अपने बच्चों को पालने में बेहद परेशानी होने लगी थी.

हालांकि जावेद अख्तर हर महीने कुछ पैसे हनी ईरानी को देते थे, लेकिन वह काफी नही थी. अपने बच्चों को पालने के लिए उन्होंने साड़ियो में कढ़ाई का काम शुरू दिया. हनी को कहानी लिखने का भी शौक था. उन्होंने कढ़ाई करने के साथ-साथ अपने कहानी लिखने के शौक को भी जारी रखा.

 

इस फिल्म से बदल गई थी Javed Akhtar Wife की किस्मत

एक बार उन्होंने पामेला चोपड़ा (Wife of Yash Chopra) से अपनी कहानी का जिक्र किया. जब पामेला चोपड़ा Pamela Chopra ने अपने पति से इस बारे में बात की. जब Yash Chopra ने उनकी कहानी को पढ़ा तो उन्हें एक फिल्म के तौर पर मंजूरी दे दी. यह फिल्म थी आईना. इसके बाद यश जी के कहने पर उन्होंने लम्हे फिल्म की कहानी लिखी. उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. उनके यश चोपड़ा के साथ प्रोफेशनल रिश्ते मजबूत होने लगे थे. इसके बाद उनकी फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ रिलीज हुई. इस फिल्म का उन्हें कोई क्रेडिट नही मिला. इसी वजह से वह यश चोपड़ा से अलग हो गई थी. लेकिन बाद में सब कुछ ठीक कर लिया गया.

आज हनी ईरानी के बच्चे फिल्मों का हैं जाना-माना नाम

इसके बाद हनी ईरानी की किस्मत ही बदल गयी. उन्होंने एक से एक बढ़ कर फिल्में दी. उनकी कुछ मशहूर फिल्में जैसे ‘डर, सुहाग, और प्यार हो गया, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, क्रिश आदि है. आज हनी ईरानी के दोनों बच्चे भी उन्ही की तरह फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. उनके बच्चे बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशकों में से एक हैं. उनके बेटे का नाम फरहान अख्तर (Farhaan Akhtar) और बेटी का नाम जोया अख्तर (Joya Akhtar) है. फरहान अख्तर एक एक्टर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, डायलॉग राइटर, प्लेबैक सिंगर, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट हैं. वही जोया अख्तर एक फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता हैं.

यह नही पढ़े:- Project K यानि ‘Kalki 2898 AD’ के फर्स्ट लुक से फैंस थे काफी निराश…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *