IPL 2023 MIvsLSG Eliminator: आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ आमने-सामने, जानिए कौन किस पर भारी
IPL 2023 MI vs LSG Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीज़न का आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी। हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा.
दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार
आईपीएल के 16वें सीजन को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। अब इस टूर्नामेंट को दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार है। आज मुंबई (MI) और लखनऊ (LSG) के बीच एलिमिनेटर राउंड का मुकाबला खेला जाएगा।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहेंगे। वहीं कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कंधों पर कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भी जिम्मेदारी रहेगी। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने की पूरी कोशिश करेंगी जिससे वो फाइनल की ओर कदम बढ़ा सके.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
IPL 2023 MI-LSG हेड टू हेड
आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं। तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम पर मुंबई पर भारी पड़ी है। पिछले सीजन में लखनऊ ने एमआई (MI) पर 2 मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं इस सीजन में इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ikana Cricket Stadium) में खेले गए मुकाबले में भी लखनऊ ने मुंबई को मात दी थी। अब तक के रिकॉर्ड से तो लखनऊ की टीम मुंबई इंडियस पर भारी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि आज जीत का सहरा किसके सिर पर बंधता है.
यह भी पढ़ें: – WTC Final 2023 Ind vs Aus: कोहली और सिराज नहीं पहुंचे इंग्लैंड, जानिए पूरा शेड्यूल
Editor