Uncategorized

IPL 2023 KKR vs SRH: रिंकू सिंह फिर उड़ाएंगे 5 छक्के? हैदराबाद के साथ कोलकाता की भिड़ंत आज

IPL 2023 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eiden Garden Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे मैदान में टॉस करने के लिए उतरेंगे.

IPL 2023 KKR vs SRH
IPL 2023 KKR vs SRH

दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही हैं। पिछले मैच में केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriders Heydrabad) की टीम ने 2 हार के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

IPL 2023 में जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी टीमें

आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। केकेआर के कप्तान नीतीश राणा इस मैच में अपनी टीम को एक बार फिर जीत दिलाना चाहेंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडेन मार्करम भी अपनी टीम को विजयी बनाने की कोशिश करेंगे।

IPL 2023 : केकेआर-हैदराबाद हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 बार जीत हासिल की है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। इस लिहाज से तो केकेआर की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

IPL 2023 : जानिए पिच रिपोर्ट

कोलकाता के मौसम की बात करें तो यहां बारिश की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है। कोलकाता का आज का तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वहीं अगर ईडन गार्डन्स मैदान की पिच की बात करें तो इसपर सूरज की तेज धूप पड़ रही है। जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है। इस पिच पर बैट्समैन रनों का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं। वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान बॉलर्स को ओस का सामना जरूर करना पड़ेगा।

IPL 2023 : संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR– नीतीश राणा (C), रहमनुल्लाह गुरबाज (WK), नारायण जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

SRH– एडेन मारक्रम (C), हेनरिक क्लासेन (WK) हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जॉन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन.

यह भी पढ़ें: – Divya Bharti : जब दिव्या भारती की मौत के बाद लाडला के सेट पर हो रही थी डरावनी घटना, बुरी तरह डर गई थीं श्रीदेवी फिर …

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *