IPL 2023 Final Schedule: प्लेऑफ और फाइनल का BCCI ने किया शेड्यूल तय, यहां खेले जाएंगे सभी मैच
IPL 2023 Final Schedule Announced By BCCI : आईपीएल (IPL 2023) के 16वें संस्करण के अब तक 28 मैच हो चुके हैं। इस सीजन (IPL 2023 Match) में रोचक मुकाबले खेले गए। कुछ टीमों के लिए यह सीजन शानदार रहा और कुछ टीमों के लिए अब तक बेहद खराब रहा। इस बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल के लिए शेड्यूल तय कर दिया.

IPL 2023 Final Schedule – 23 से 28 तक खेले जाएंगे मैच
बता दे कि, 23 मई से लेकर 28 मई 2023 तक इस सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसकी बीसीसीआई ने घोषणा कर दी। प्लेऑफ और फाइनल चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर मैच 23 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
An increase in prize money for domestic tournaments 👏👏
Take a look at the revised figures of the below-mentioned prestigious domestic tournaments 🔽 pic.twitter.com/FL8IOsjFd1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) April 18, 2023
BCCI ने जारी किया शेड्यूल
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 26 और 28 मई को क्वालीफायर 2 और टाटा आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी मैचों का शेड्यूल जारी किया था लेकिन प्लेऑफ और फाइनल के लिए शेड्यूल तय नहीं था। जिसे अब जारी कर दिया गया।
प्लेऑफ और फाइनल का पूरा शेड्यूल:
23 मई 2023- क्वालिफायर 1- टीम 1 बनाम टीम 2- चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम
24 मई 2023- एलिमिनेटर- टीम 3 बनाम टीम 4- चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम
26 मई 2023- क्वालिफायर 2- एलिमिनेटर के विजेता बनाम क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम
28 मई 2023- फाइनल मुकाबला- क्वालीफायर 1 की विजेता टीम बनाम क्वालीफायर 2 की विजेता टीम- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम
यह भी पढ़ें:- Sandeep Lamichhane IPL 2023 :संदीप लामिछाने पर कभी लगा था रेप का आरोप…अब क्रिकेटर ने बनाया ये महारिकॉर्ड
Editor