BollywoodPhoto Gallery

Bollywood Kiss: एक ही तारीख को हुआ था निधन, डेथ की वजह भी सेम, जानिए दो जिगरी दोस्त के बारे में …

Feroz Khan and Vinod Khanna: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार फिरोज खान (Firoz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna)की दोस्ती के चर्चे खूब थे. लेकिन क्या आप जानते हैं की दोनों ने अपनी जिंदगी साथ-साथ जी और दोनों को मौत ने 8 साल के गैप में एक ही तरीके को गले लगाया और इनकी मौत की वजह भी सेम थी. चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…

Feroz Khan

 

साल 1975 में फिल्म ‘शोले’ (Sholay) के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ (Yeh dosti hum nahin todenge) आज भी दर्शकों को दोस्ती का मतलब समझा देता है. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेहद ही खूबसूरती के साथ इस दोस्ती-यारी पर्दे पर निभाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे भी दो सुपरस्टार थें, जिनकी रील नहीं बल्कि रियल लाइफ दोस्ती का मिसाल आज भी दिया जाता है.

Feroz Khan और Vinod Khanna दोस्ती

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता फिरोज खान (Firoz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की जोड़ी दर्शकों ने किया था और जमकर प्यार भी लूटाते थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Feroz Khan (@ferozkhan.fkfk)

दोनों ने साथ में जो भी फिल्म आइ वो सुपरहिट साबित हुई, दोनों ही सुपरस्टार रिलीज लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी जिगरी दोस्त थें. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दोनों दोस्तों की मौत को भी एक ही तरीके और डेथ की वजह भी सेम थी. इसे आप चमत्कार समझें या फिर इत्तेफाक.

फिरोज खान और विनोद खन्ना डेथ डेट

अभिनेता फिरोज खान और विनोद खन्ना की दोस्ती का मिसाल आज लोग लोग देते हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 में हुआ था. वहीं 8 साल बाद 27 अप्रैल 2017 को बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा किए थें.

Vinod Khanna
Vinod Khanna

इन दोनों जिगरी दोस्तों की मौत की वजह भी सेम थी. बता दें, दोनों का निधन एक ही बीमारी की वजह से हुआ था और वो बिमारी था कैंसर. जी हां, अभिनेता फिरोज खान का निधन लंग कैंसर की वजह से हुआ था. वहीं 8 साल बाद अभिनेता विनोद खन्ना का निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से हुआ था.

फिरोज खान और विनोद खन्ना फिल्म

बता दें, फिरोज खान और विनोद खन्ना ने साल 1980 में आई फिल्म में विनोद के किरदार लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कास्ट करना चाहते थें, मगर अमिताभ बच्चन पास डेट्स नहीं थी और अभिनेता फिरोज खान 6 महीने तक इंतजार नहीं करना चाहते थें. जिसकी वजह से उन्होंने इस रोल के लिए बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना को कास्ट किया गया था.

फिरोज खान
फिरोज खान

यह भी पढ़ें:-Vinod Khanna-Amrita Singh: इस क्रिकेटर से सगाई तोड़ विनोद खन्ना से शादी करना चाहती थी अमृता सिंह, लेकिन एक्ट्रेस की माँ बनी विलेन…

फिल्म का नाम था ‘कुर्बानी’ (Qurbani), इस फिल्म में फिरोज खान और विनोद खन्ना जिगरी दोस्त के किरदार में नजर आए थें. ऑनस्क्रीन बने दोस्त ये दोस्ती की जोड़ी ऑफस्क्रीन भी जिगरी दोस्त थें. इस फिल्म कुर्बानी की स्टोरी दोस्ती और त्याग के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी. इसके बाद इन कलाकारों ने साल 1987 में आई मणि रत्नम (Mani Ratnam) की तमिल क्लासिक फिल्म नायक (Nayakan) की रीमक में फिल्म में एक साथ नजर आए थें और ये फिल्म थी 1988 में आई फिल्म दयावान (Dayavan)

फिरोज और विनोद मूवी लिस्ट

बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना ने अपने करियर में कुर्बानी (Qurbani), मेरा गांव मेरा देश (Mera Gaon Mera Desh), मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikandar), इंकार (Inkaar), परवरिश (Parvarish), अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony), हेरा फेरी (Hera Pheri), और पत्थर और पायल (Patthar Aur Payal) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम दिया है.

फिरोज और विनोद
फिरोज और विनोद

वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार फिरोज खान ने अपने करियर में आरजू (Aarzoo), औरत (Aurat), अपराध (Apradh), सफर (Safar), मेला (Mela), काला सोना (Kaala Sona), धर्मात्मा (Dharmatma), वेलकम (Welcome),नागिन (Nagin) कुर्बानी (Qurbani) और जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किए हैं.

यह भी पढ़ें:-Paatal Lok Season 2 OTT Release: मिस्ट्री से भरपूर ‘पाताल लोक 2’, जानिए कब होगी रिलीज?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *