BollywoodTV

Bollywood Kissa: Emraan Hashmi नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा की इस एक्ट्रेस ने किया था सबसे लंबा ‘लिपलॉक सीन’, कौन हैं ये स्टार…

Devika Rani First Movie: हिन्दी सिनेमा में बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं. इमरान हाशमी का नाम सुनते ही दर्शकों के जहन में एक्टर का रोमेंटिक अंदाज और किसिंग सीन आता है. आज के दौर में फिल्मी दुनिया में किसिंग सीन बहुत ही आम बात हो गया है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब पर्दे पर फिल्मों में किसिंग सीन दिखाना बड़ी बात होती थी और कलाकार भी किसिंग सीन देने में असहज होते थें. लेकिन क्या आप जाते हैं की उस वक्त एक मशहूर अभिनेत्री ने अपने फिल्म के लिए ‘किसिंग सीन’ दिया था. आगर नहीं तो आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में…

Devika Rani

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग सीन दिखाना बहुत ही भाड़ी पर जाती थी. लेकिन आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग सीन कलाकारों के लिए और दर्शकों के लिए बहुत ही आम हो गई है. लेकिन यहीं ‘किसिंग सीन’ और रोमांटिक सीन्स अगर 80-90 के दशक में लोगों को फिल्मों में दिखाई देते तो लोग चैनल तक बदल देते थें. ऐसा उस वक़्त इसलिए होता था क्योंकि लोग एक-दुसरे के सिंगर इतना ओपेन पहुंच थें. हिन्दी सिनेमा में इमरान हाशमी का नाम सीरियल किसर और अपने रोमांटिक अंदाज के लिए फेमस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इनसे पहले भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने फिल्म में पहला किसिंग सीन दिया था. ये साल था 1933 जी हां, आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में…

Devika Rani ने दिया था पहली किसिंग सीन

अब जरा सोचिए साल 1933 ये वो वक्त था जब लोग रोमांटिक सीन्स देखने के बाद या तो अपना टीवी बंद कर देते थें या फिर अपने बच्चो के आगे चैनल बदल लेते थें. और उस वक्त ये किसिंग सीन देखकर लोगों का हाल क्या होगा। जी हां, आपने सही सुना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पहला प्रोडक्शन हाउस ‘बॉम्बे टॉकीज’ जिसका स्थापना
साल 1993 में किया गया था और इस प्रोडक्शन हाउस का फाउंडर हिमांशु रॉय (Himanshu Roy) और उनकी वाइफ देविका रानी (Devika Rani) थीं.

देविका रानी
देविका रानी

बता दें इस प्रोडक्शन हाउस के तले हिंदी सिनेमा को पहली 1 करोड़ की फिल्म मिली थी और इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म नाम था ‘कर्मा’ (Karma), इसी फिल्म के जरिए हिन्दी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस देविका रानी ने बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस देविका रानी के लीड कैरेक्टर में उनके रियल लाइफ हसबैंड हिमांशु रॉय ही थें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1933 में जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई तो उस वक्त जबरदस्त बवाल मच गया था. जिसकी वजह से ये फिल्म थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

बॉलीवुड का पहला लंबा ‘किसिंग सीन’

बता दें, साल 1933 में आई हिमांशु रॉय (Himanshu Roy) और एक्ट्रेस देविका रानी (Devika Rani) फिल्म ‘कर्मा’ (Karma) में लीड रोल में नजर आए थें. इस फिल्म के जरिए हिन्दी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर पहला और सबसे लंबा किसिंग सीन दर्शकों के सामने पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manchh (@manchh_official)

देविक रानी और हिमांशु रॉय इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर पूरे 4 मिनट का लिपलॉक किसिंग सीन फिल्माए थें. भले ही हिमांशु रॉय और देविका रानी की ये थिएटर्स में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन हिन्दी सिनेमा में इतिहास रच दिया था. आज भी लोगों के सामने ये फिल्म और इस फिल्म के स्टार-कास्ट पहला और सबसे लंबा किसिंग सीन के जाने जाते हैं और आने वाले कईं दशक तक जाने जाएंगे।

हिन्दी सिनेमा की ‘फर्स्ट लेडी’

बता दें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पहला प्रोडक्शन हाउस ‘बॉम्बे टॉकीज’ की लगातार बैक टू बैक दो फिल्में थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं, इसके बाद साल 1936 में फिल्म ‘अछूत कन्या’ (Achhut Kannya) आईं, ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थीं, इस फिल्म में अभिनेत्री देविका रानी एक दलित लड़की के मुख्य किरदारों में नजर आई थीं.

देविका रानी

इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक गाना भी गाई थीं.. ये फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘बॉम्बे टॉकीज’ की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई थीं और फिल्म ‘अछूत कन्या’ में अभिनेत्री देविका रानी के काम को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया गया था. इस फिल्म बाद ही एक्ट्रेस देविका रानी हिन्दी सिनेमा में ‘फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन फिल्म स्टार’ के नाम से फेमस हुई थीं.

देविका रानी फिल्म लिस्ट

देविका रानी
देविका रानी

बता दें, अभिनेत्री देविका रानी ने अपने करियर में ‘जीवन नैया’ (Jeevan Naiya), ‘जवानी की हवा’ (Jawani Ki Hawa), ‘प्रेम सन्यास’ (Prem Sanyas), ‘निर्मला’ (Nirmala), ‘ए थ्रो ऑफ डाइस- (A Throw of Dice), ‘इज्जत’ (Izzat), ‘अंजान’ (Anjaan), ‘जन्मभूमि’ (Janmabhoomi), ‘वचन’ (Vachan), ‘जीवन प्रभात’ (Jeevan Prabhat), ‘प्रेम कहानी’ (Prem Kahani) समेत कई फिल्म में काम की हैं.

यह भी पढ़े:-Sayantani Ghosh Lifestory: टीवी से फिल्मों तक काम करने के बावजूद भी पाई-पाई की मोहताज बन गई थीं सायंतनी घोष…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *