Disha Vakani Birthday: 15 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाली दयाबेन बी ग्रेड फिल्मों में दे चुकी हैं बोल्ड सीन, आज एकटिंग से बना ली दूरी….
Disha Vakani Aka Dayaben Birthday Special: ‘तारक मेहता का उलटा चशमा’ फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) आज 45 साल की हो गई हैं. आज उनका जन्मदिन हैं. जन्मदिन के इस मौके पर जानते हैं शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी की एकटिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं. आइये जानते हैं दिशा वकानी से जुड़ी कुछ खास बातें….
दिशा वकानी का जन्म 17 अगस्त 1978 में हुआ था. आज उनका 45वां जन्मदिन हैं. उनके चाहने वाले और फैंस आज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर वह घर-घर की चहेती बन गई लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा वकानी को ये सब कुछ इतनी आसानी से हासिल नही हुआ हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र से संघर्ष करना शुरू कर दिया था.
Disha Vakani ने थिएटर से की अपने करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस दिशा वकानी का जन्म 17 अगस्त 1978 में अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक गुजराती फैमिली में हुआ था. दिशा वकानी ने अपनी पढ़ाई अहमदाबाद के स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. दिशा वकानी ने 15 साल की उम्र से ही एक गुजराती थिएटर से बतौर स्टेज आर्टिस्ट अपनी करियर की शुरुआत कर दी थीं.
Disha Vakani कर चुकी हैं B-Grade फ़िल्मों में काम
एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए बहुत कम उम्र से ही मेहनत करना शुरू कर दिया था. शुरुआती दौर में दिशा वकानी को अपने करियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि शुरुआत में एक्ट्रेस दिशा वकानी को बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था. वह साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिनः द अनटच’ (Kamsin: The Untouched) फिल्म में नजर आई थीं. वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘कमसिनः द अनटच’ में बोल्ड सीन देते नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन के तरफ अपना रुख कर लिया था.
दिशा कई सुपरहिट टीवी शोज में आ चुकी हैं नजर
एक्ट्रेस ने अपने करियर में टेलीविजन की दुनिया में कई शोज में काम किए हैं. उन्होंने ‘सीआईडी’ (C.I.D) ‘आहट’ (Aahat) ‘खिचड़ी’ (Khichdi) ‘शुभ मंगल सावधान’ (Shubh Mangal Saavdhan) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) जैसे शो में काम किया हैं.
दयाबेन के रोल से मिली असली पहचान
दिशा वकानी को अपनी असली पहचान सोनी सब (Sony SAB) टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली हैं. इस शो में दयाबेन के किरदार से दिशा वकानी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला हैं.
शादी के बाद दिशा ने एक्टिंग से बनाई दूरी
View this post on Instagram
दिशा वकानी 24 नवंबर साल 2015 में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया (Mayur Padia) के साथ मुंबई में शादी के बंधन में बंध गई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सबसे हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली थी और अभी भी दिशा टीवी की दुनिया से दूर हैं.
कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस
टेलीविजन के साथ-साथ दिशा कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) इसके बाद साल 2005 में आई फिल्म मंगल पांडे, (Mangal Pandey: The Rising) 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.