IPL 2023 MI vs SRH: मुंबई इंडियस और सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड, जानिए क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-11
IPL 2023 MI vs SRH: आईपीएल (IPL) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की चुनौती है. दोनों टीमें इस सीजन में आठवें और नौवें नंबर पर हैं. अब तक 4 में से 2-2 मैच जीत चुकी हैं. मुंबई की टीम में आज बेहनडॉर्फ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. मुंबई के पास चार विदेशी खिलाड़ी कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, मेरिडीथ और बेहरनडॉर्फ हैं.
IPL 2023 MI vs SRH में दोनों टीमों के पास है अक्रामक खिलाड़ी
हैदराबाद के ओपनर हैरी ब्रुक कप्तान एडन मार्करम (Aiden markram) के साथ कहर बरपा रहे हैं। इसके अलावा टीम के पास स्टार अक्रामक खिलाड़ी हैनरिक क्लासेन भी है। जो निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में मार्को येनसन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टीम के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी भी हैं।
IPL 2023 MI vs SRH हेड टू हेड
जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 19 (Team 19) बार आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं। मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और किसका नहीं यह कह पाना मुश्किल हैं। दोनों ही टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है। आज एक बार फिर से मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
Mumbai Indians skipper Rohit Sharma is fit to play the entire match against Sunrisers Hyderabad on Tuesday after coming in as the `Impact Player` in their last match.
Read News 👉 https://t.co/YYJUYg3qtQ@ImRo45 #SRHvsMI #IPL2023 pic.twitter.com/r9YopUjjRv
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) April 18, 2023
IPL 2023 MI vs SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, राइली मेरिडिथ पीयूष चावला .
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
ऐडन मार्करम (C), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (WK), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन.
यह भी पढ़ें:- Hardik Pandya IPL 2023 : हार्दिक ने किया कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन, BCCI ने लगाया बड़ा जुर्माना
Editor