Bollywood

‘Satyam Shivam Sundaram’ के लिए Raj Kapoor की पहली पसंद थीं Hema Malini, लेकिन Zeenat Aman बनीं लीड एक्ट्रेस, जानिए वजह…

Raj Kapoor Film Satyam Shivam Sundaram Kissa: साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) तो आपको याद ही होगा, ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) ‘रूपा’ के किरदार में नजर आई थीं. उनकी इस किरदार को भूलना लोगों के नामुमकिन है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस रोल के लिए पहली पसंद एक्ट्रेस जीनत अमान नहीं थीं. जी हां, इस फिल्म में ‘रूपा’ के किरदार के लिए राज कपूर (Raj Kapoor) ने पहले हिन्दी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी को ऑफर किया था. आइए जानते हैं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…

Raj Kapoor

भारतीय सिनेमा ने पिछले कई दशक से एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं. उन फिल्मों को दर्शकों ने तब भी पसंद किया और अब भी पसंद कर रहे हैं. इन फिल्मों की स्टोरी हो या सदाबहार गाने, जिसे आज भी दर्शक सुनते हैं. इतना ही नहीं उस दौर के फिल्मों के गाने आज भी दर्शकों दिलों पर छाई रहती है और इन्हीं फिल्मों में से एक है राज कपूर की डायरेक्टर में बनी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’. जी हां, इस फिल्म के लिए राज कपूर की बेहद मेहनत, और बल्कि जीनत अमान की एक्टिंग ने जब ‘रूपा’ के किरदार में बड़े पर्दे जिस तरह से नजर आई थीं, वो आज भी दर्शकों के दिलों में छाई हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए जीनत अमान पहली पसंद नहीं थीं.

Raj Kapoor ने सत्यम शिवम सुंदरम के लिए Hema Malini को किया था कास्ट

70 के दशक में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को बनाकर राज कपूर ने एक जबरदस्त एक्सपेरिमेंट किया था, आज भी लोग इस फिल्म को याद करते है. इस फिल्म के जबरदस्त डायलॉग के साथ-साथ सदाबहार गाने और फिल्म की स्टोरी दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और फिल्म डायरेक्ट राज कपूर ने जब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बनाने का फैसला किया तो, उस वक्त उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने भाई यानी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) को बतौर लीड हीरो कास्ट किया और लीड एक्ट्रेस के लिए उन्होंने हिन्दी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) को कास्ट किया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए हेमा मालिनी ने मना कर दिया. दरअसल, हेमा मालिनी को फिल्म की स्टोरी सुनाई गई, जिसे सुनकर वो काफी परेशान हो गईं, क्योंकि इस फिल्म में रूपा का किरदार बिल्कुल ही अलग था. जिसे हेमा मालिनी करना चाहती नहीं थीं.

फिल्म की स्टोरी ने हिला दिया था हेमा मालिनी को

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए हेमा मालिनी अप्रोच किया था. इस फिल्म की स्क्रीन टेस्ट के लिए जब हेमा मालिनी आरके स्टूडियो पहुंचीं तो, वो ‘रूपा’ के बेहद बोल्ड किरदार के बारे में सुनकर हैरान रह गई थीं. जब फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लीड किरदार रूपा की कैरेक्टर के अंदाज, और कॉस्ट्यूम को उन्हें ब्रीफ से बताया गया, जिसे सुनकर हेमा मालिनी असहज हो गई थीं और उस वक्त इस फिल्म को नहीं करने का फैसला कर लिया था. खबरों की मानों तो, बाताया जाता है की हेमा मालिनी को जब फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनीं गई और स्क्रीन टेस्ट केजब वो अपने कॉस्ट्यूम लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ गईं और वहीं से वो स्टूडियो से बाहर निकल गई थीं.

ऐसे हुई थी जीनत अमान की फिल्म में एंट्री

दरअसल, फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए हेमा मालिनी सीधे तौर पर फिल्म के प्रोड्यूसर राज कपूर को मना नहीं करना चाहती थीं. जिसकी वजह से एक्ट्रेस बिना कुछ बताए वो स्टूडियो से बाहर निकल गईं. काफी समय बित गया और वो बाहर नहीं आईं, तब राज कपूर ने हेमा मालिनी को बुलाने के लिए असिस्टेंट को ड्रेसिंग रूम भेजा तो, उन्होंने देखा की हेमा मालिनी वहां नहीं थीं. राज कपूर को जब पूरा मामला समझ आया तो, उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए किसी और चेहरा को ढूंढना शुरू किया.

जिसके बाद राज कपूर को फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लीड किरदार यानी ‘रूपा’ के लिए बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान को अप्रोच किया. दरअसल, उस वक्त जीनत अमान पहले से ही राज कपूर के साथ के साथ एक फिल्म कर रही थीं और जब फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए राज कपूर ने जीनत अमान अप्रोच किया तो, उन्होंने इस ऑफर को सुनते ही बिल्कुल भी मना नहीं कर पाईं, और जीनत अमान ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए राज कपूर को हां कर दिया और जीनत अमान और शशि कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई और जबरदस्त धमाल मचाई थी, लोगों ने इस फिल्म पर बहुत पसंद किया था.

यह भी पढ़ें:-Sadhana Shivdasani Throwback Story: करोड़ो दिलों पर राज करती हैं साधना शिवदासानी, इस फिल्म ने रातों-रात बना दिया था स्टार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *