Bollywood

Meena Kumari Birthday: मीना कुमारी को आखिर क्यों पैदा होते ही पिता ने छोड़ दिया था अनाथालय में? जानिए यह दिलचस्प स्टोरी…

Happy Birthday Meena Kumari: सिनेमा जगत की बेहद ही दमदार अभिनेय बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली अभिनेत्री मीना कुमार का जन्म 1 अगस्त साल 1933 में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी, और अपनी अदाओं बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं की, ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को उनके पिता ने जन्म होने के बाद अनाथालय छोड़ आए थें. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं मीना कुमारी की लाइफ से इस दिलचस्प किस्से के बारे में…

Meena Kumari

बॉलीवुड अभिनेत्री मीना कुमारी को कौन नहीं जानता, मीना कुमारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 1 अगस्त यानी आज गुरूवार को मीना कुमारी की जन्मदिन के खास मौके पर चलिए जानते हैं, उनके लाइफ का सबसे दिलचस्प किस्सा। दरअसल, मीना कुमारी के पिता अली बख्श (Master Ali Bux) जो एक मुस्लिम थें और उनका मां एक बंगाली क्रिश्चिन थीं. अली बख्श अपनी दूसरी औलाद बेटा चाहते थे, लेकिन जब पता चला कि उन्हें दुसरा सन्तान बेटा नहीं बल्कि बेटी हुई है तो, वो इस बात से काफी दुखी हुए थें. खबरों की माने तो उनके पिता ने उन्हें पैदा होते ही अनाथालय में छोड़ दिया था, लेकिन जब अपनी बेटी को लेकर उनका मन बदला तो, वो अपनी बेटी को वापस अपने पास ले आए थे.

Meena Kumari लाइफ स्टोरी

मीना कुमारी का जन्म मुंबई के दादर में हुआ था, उनका बचपन का नाम महजबीन बानो था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद लाखों करोड़ो दिलों की रानी बन गईं थी, मीना कुमारी एक मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी थीं. उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाईं जिनकी वजह से वो इस धरती पर अमर हो गईं. आज भले ही वो अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन अपनी एक्टिंग और खुबसुरती के जरिए वो आज भी अपना होने का एहसास लोगों के बाई हुई हैं और ये आगे भी ये एहसास जारी रहेगा.

मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों इमोशनल सीन्स करते वक्त जी जान लागा देती थीं. चाहे वो फिल्म ‘पाकीजा’ हो या ‘बैजू बावरा’ या फिर ‘साहेब बीवी और गुलाम’ इन फिल्मों में उन्होंने बेहद दुख-दर्द भरे किरदार में नजर आई, फिल्मों में तो उन्होंने काफी इमोशन और दुख-दर्द भड़ी किरदार को निभाती नजर आई, लेकिन निजी जिंदगी में भी उन्हें काफी दुख और दर्द झेला परा था.

मीना कुमारी डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री मीना कुमारी को बचपन से एक्टिंग का शौक बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन मजबूरी में उन्हें फिल्मी दुनिया में आना पड़ा था. घर की परस्थितियां ठीक न होने की वजह से उन्होंने महज 7 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरू की थीं, मीना कुमारी की पहली फिल्म ‘लेदरफेस’ (Leatherface) थी, जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्टर विजय भट्ट (Vijay Bhatt) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई थी, ये फिल्म साल 1939 में आई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी.

Meena Kumari

इसके बाद उन्होंने सनम, अन्नपूर्णा, तमाशा लाल हवेली जैसे फिल्मों में काम करती नजर आईं, लेकिन मीना कुमारी को सही मायने में पहचान तब मिली, जब वो साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ (Baiju Bawra) में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद मीना कुमारी अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं और कभी भी पिछे मुड़कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें:-Meena Kumari: जब प्यार की खातिर मीना कुमारी को झेलना पड़ा था हलाला का दर्द! जीनत अमान के पिता बने थे शौहर…

इस एक्टर के साथ लोगों ने स्क्रीन पर किया था पंसद

मीना कुमारी

हिन्दी सिनेमा ((Hindi Cinema) की दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ रोमांस करती नजर आईं, लेकिन बड़े पर्दे पर मीना कुमारी की जोड़ी सबसे ज्यादा बॉलीवुड सुपरस्टार अशोक कुमार (Ashok Kumar) के साथ जमी, लोगों की ओर से इनकी जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर खुब को प्यार मिला था. दर्शकों ने मीना और अशोक के बीच की केमिस्ट्री खूब पसंद किया था. इन दोनों कलाकार ने एक साथ कई फिल्मों में नजर आए, मीना कुमारी ने अपनी दमदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत लिया था. मीना कुमारी को चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं.

मीना कुमारी मूवीज लिस्ट

60 के दशक में अभिनेत्री मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, इस लिस्ट में ‘फूल और पथर’ (Phool Aur Patthar), ‘दिल अपना प्रीत पराई’ (Dil Apna Aur Preet Parai), ‘काजल’ (Kaajal), ‘परिणिता’ (Parineeta), ‘आजाद’ (Azaad), ‘दिल एक मंदिर’ (Dil Ek Mandir), ‘कोहिनूर’ (Kohinoor), ‘साहिब बीवी और ग़ुलाम’ (Sahib Bibi Aur Ghulam), फिल्म ‘आरती’ (Aarti) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं,

मीना कुमारी

दर्शकों ने इन फिल्मों को और इन फिल्मों में एक्ट्रेस की अदाकारी को खूब पसंद किया, मीना कुमारी अपनी एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही लूटी, दर्शकों से प्यार कमाईं, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़ें:-Kissa: ‘Jaane Bhi Do Yaaro’ के शूटिंग के दौरान हो सकता था बेहद ही खतरनाक हादसा, Pankaj Kapur किया एक सीक्वेंस सीन का खुलासा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *