Bollywood Kissa: आखिर क्यों Nutan ने सेट पर जड़ा था Sanjeev Kumar को जोरदार थप्पड़…
Nutan Slapped Sanjeev Kumar: बॉलीवुड अभिनेत्री नूतन ने अपनी फिल्मी करियर में चार दशकों तक राज करती नजर आई थीं. उन्होंने अपने शानदार फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी हैं. महज 14 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी थीं. फैंस उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के आज भी दिवाने हैं. भले ही आज एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी किस्से आज भी लोगों के बीच बेशुमार है और उन्हीं मशहूर किस्सा में से एक ये भी जब उन्होंने अभिनेता संजीव कुमार को जोड़दार तमाम जड़ दिया था. चलिए जानते हैं अभिनेत्री नूतन के लाइफ से जुड़ी इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…
हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) की दिवंगत अभिनेत्री नूतन ने महज 14 साल की उम्र में एक्टिंग कि दुनिया में कदम रखीं और 16 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा नूतन ने तमाम फिल्में और गानें में नजर आई, जिनके आज भी लोग दिवाने हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जनते हैं की एक्ट्रेस ने एक बार अभिनेता संजीव कुमार को जोड़दार थप्पड़ जड़ दिया था. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूतन ने फिल्म ‘देवी’ (Devi) की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजीव कुमार पर काफी गुस्सा हो गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे एक्टर को जोड़दार थप्पड़ जड़ दिया था. आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाली किस्से कि वजह…
यह भी पढ़ें-Salman Khan Kissa : जब सलमान खान को सेट पर नहीं मिलती थी बैठने तक के लिए कुर्सी, मोहनीश के कानों में कही थी ये बात…
Nutan ने क्यों जड़ दिया था संजीव कुमार को थप्पड़
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और खुबसुरती से सबको अपना दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नूतन आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. नूतन ने अपनी फिल्मी करियर में भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट और शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन आज हम आपको उनके करियर नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ से जुड़ा एक हैरान कर देने वाली किस्सा बताने जा रहे हैं. जी हां, अभिनेत्री नूतन ने एक बार फिल्म के सेट पर हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को सबके सामने जोरदार तमाचा मार दिया था.
View this post on Instagram
बता दें, संजीव कुमार और नूतन ने एक साथ कई फिल्मों में काम करते नजर आए हैं. लेकिन साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर नूतन को एक मैग्जीन से उनके और संजीव कुमार के अफेयर के बारे में पता।म चला था. ये मैग्जीन एक्ट्रेस को फिल्म के सेट पर पड़ा मिला था. इस खबर को पढ़ने के बाद अभिनेत्री को ये पता चला कि ये एक अफवाह है, जिसे संजीव कुमार ने खुद फैलाई है. जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्से के मारे आग बबूला हो गई और उन्होंने सबके सामने सीधे एक्टर संजीव के पास जाकर उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस बात कि खुलासा नूतन ने खुद किया था.
बता दें, हिन्दी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री नूतन ने खुद इस बात का खुलासा किया था. साल 1972 में उन्होंने खुद एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में पत्रकार उमा राव से बात से बातचीत के दौरान बताया था कि जब संजीव कुमार के साथ उनकी दोस्ती को अफेयर का नाम दिया गया था, उस वक्त उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी उधल-पुथल मच गई थी. बता दें, अभिनेत्री नूतन ने 11 अक्टूबर साल 1959 में नेवी ऑफिसर रजनीश बहल (Rajnish Bahl) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई थीं. शादी के बाद कपल ने एक बेटे को जन्म दिया.
मोहनीश बहल की मां हैं नूतन
अभिनेत्री नूतन और रजनीश बहल शादि के बाद एक बेटे के पेरेंट्स बने और नाम दिया मोहनीश बहल जी हां, मोहनीश बहल हिन्दी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम कर चुके हैं. इस लिस्ट में ‘हम आपके हैं कौन’(Hum Aapke Hai Kon), ‘राजा हिंन्दुस्तानी’ (Raja Hindustani), ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya), ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa… Pyaar Hai), ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Sath Sath Hai), जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करते हुए देखा गया है.