Bollywood

Kissa: ‘Jaane Bhi Do Yaaro’ के शूटिंग के दौरान हो सकता था बेहद ही खतरनाक हादसा, Pankaj Kapur किया एक सीक्वेंस सीन का खुलासा…

Pankaj Kapur Film Jaane Bhi Do Yaaro Tragedy: साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ (Jaane Bhi Do Yaaro) हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) कई बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को बॉलीवुड को दिवंगत फिल्म डायरेक्ट कुंदन शाह (Kundan Shah) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस फिल्म की शुटिंग के दौरान एक बेहद ही खतरनाक हादसा हो सकता थे. जिनमें करीब 20 से 25 लोगों की जान भी जा सकती थी. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के अभिनेता पंकज कपूर (Pankaj Kapur) ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान किया है. आइए जानते इस दर्दनाक किस्से के बारे में…

Pankaj Kapur

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film industry) के कई क्लासिक फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ साल 1983 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं अब सालों बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज कपूर ने इस फिल्म से जुड़ा एक बेहद ही खतरनाक किस्सा शेयर किया है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि ‘जाने भी दो यारो’ की शूटिंग के दौरान एक सीन कंस्ट्रक्शन साइट पर चल रही थी. इस सीन को ओपन लिफ्ट में शूट किया गया था. जिसे लेकर अब पंकज कपूर ने बताया कि इस सीन की शूट के दौरान लोगों का जान काफी जोखिम में था. उस हादसे का जिक्र करते हुए पंकज कपूर ने कहा कि इस सीक्वेंस कि शूटिंग के दौरान एक ऐसा भी वक्त आया था जब लगफग 20 से 25 लोगों की जान खतरे में पर गई थी.

यह भी पढ़ें:-Parveen Babi Flashback Story: बेहद दर्दनाक थी परवीन बाबी की मौत, 3 दिन तक फ्लैट में पड़ी थी रही लाश, जानिए वजह…

Pankaj Kapur ने कहा ये बात…

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में और कई यादगार किरदार निभाए हैं. जो आज भी लोगों के दिल पर छाई हुई है. वहीं अब पंकज कपूर ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से एक किस्सा शेयर किया और बताया कि एक सीक्वेंस ओपन लिफ्ट में शूट करना बहुत रिस्की था. उस वक्त करीब 25 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. इस सीन को शुट करने के लिए लिफ्ट 26वें फ्लोर पर जा रही थी, लेकिन अचानक से लिफ्ट बीच में ही अटक गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmkopath (@filmkopath)

पंकज कपूर ने फिल्म डायरेक्टर कुंदन शाह के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने जब मुझे फिल्म कि लोकेशन दिखाई थी, उस समय मैं हैरान रह गए था. पंकज ने आगे कहा की वहां एक ओपन लिफ्ट थी और लिफ्ट का किनारा सिर्फ 1 से 2 फीट ही ऊंचे थे. उस लिफ्ट के ऊपर एक तार था, जिसके जरिए वो लिफ्ट चल रही थी. Filmkopath को दिए गए इंटरव्यू में पंकज कपूर ने बताया कि जब वो लिफ्ट फंसी तो उस वक्त पंकज कपूर के साथ फिल्म एडिटर रेनू सलूजा (Renu Saluja), कुंदन शाह भी उस लिफ्ट में मौजूद थे. बाद में इन लोगों को खींचकर 25वीं मंजिल पर ले जाया गया था.

उस वक्त मेरी हालत लगभग मरने जैसी हो गई थी, पंकज कपूर ने आगे कहा की जब हम लोग नीचे आए तो मैंने कहा कि लिफ्ट काफी छोटी है, उस पर कैमरा भी सही से नहीं लगाया जा सकता, लिफ्ट के साथ पंकज कपूर ने एक बड़ी क्रेन देखी जो उन्हें लिफ्ट से ज्यादा सुरक्षित लगी थी. तो, आप जो आखिर में देखते हैं वो एक बहुत बड़ी लिफ्ट है जिसे क्रेन द्वारा खींचा गया है. जिसमें एक कैमरा पर्सन, दो लाइटिंग मैन, पांच एक्टर्स और खुद डायरेक्टर कुंदन शाह भी मौजूद थे. पंकज कपूर ने आगे बताया कि जब वे लोग ऊपर जा रहे थे, उस वक्त एक आदमी ने बताया कि जो तार लिफ्ट को खींच रहा था वो वजन की वजह से टूट रहा था. हमलोग बहुत भाग्यशाली थे कि तार टूटने के बावजूद भी कोई दुर्घटना नहीं हुई, नहीं तो उस वक्त करीब 20 से 25 लोग 7वें या 8वें फ्लोर से सीधे निचे गिरते.

जाने भी दो यारो स्टार-कास्ट

साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यार’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर डूपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में पंकज कपूर के साथ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), सतीश शाह (Satish Shah), रवि बनवानी (Ravi Baswani), सतीश कौशिश (Satish Kaushik), विधू विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra), एक्ट्रेस भक्ति बर्वे (Bhakti Barve), नीना गुप्ता (Neena Gupta) समेत कई कलाकार नजर आए थें.

यह भी पढ़ें:-Untold Story: जब Yash Chopra ने Silsila के लिए Rekha-Jaya Bachchan से कहा था “कोई गड़बड़…”, और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *