BollywoodPhoto Gallery

Parveen Babi Flashback Story: बेहद दर्दनाक थी परवीन बाबी की मौत, 3 दिन तक फ्लैट में पड़ी थी रही लाश, जानिए वजह…

Parveen Babi Tragedy: 70 और 80 के दशक की वो मशहूर अभिनेत्री परवीन बाबी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज से करीब दो दशकों तक फिल्मों की दुनिया में राज किया. परवीन बाबी के स्टारडम की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी दर्दनाक मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था.

Parveen Babi

हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) की दिवंगत अदाकारा परवीन बाबी को कौन नहीं जानता, 70-80 के दशक में परवीन बाबी का जादू सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों पर चला हुआ था. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाई गई कई यादगार किरदार और उनसे जुड़ी कई किस्सों की वजह से आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं और आने वाले समय में रहेंगी. लेकिन इतना दौलत शोहरत हासिल करने के बावजूद भी परवीन बाबी ने की मौत बेहद दर्दनाक थी. आखिरी दिनों अभिनेत्री की हालत बहुत ही खराब हो गई थी. मौत के बाद उनकी लाश तीन दिन तक बिस्तर पर ही पड़ी रही थी.

बेहद दर्दनाक थी Parveen Babi की मौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी की एक्टिंग की वजह से फिल्म इंडस्ट्री ने पूजा, लेकिन बदकिस्मती की बात ये है एक्ट्रेस की आखिरी दिनों दिनों में उन्हें अकेला छोड़ दिया था. जी हां, परवीन बाबी के आखिरी दिन बेहद दर्दनाक थे. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में परवीन बाबी बिल्कुल ही अकेली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री डायबिटीज और पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया (paranoid schizophrenia) नाम की बीमारी से पीड़ित थीं. जिसकी वजह से वो हर किसी को अपना दुश्मन मानने लगी थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by babi (@parveen._babi)

इन बिमारीयों की वजह से एक्ट्रेस को ऐसा लगने लगा था की लोग उन्हें मार डालेंगे और शायद यहीं एक बड़ी वजह थी, जिसके कारण वो फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूरी बना ली थी. इन्हीं खतरनाक बीमारीयों की वजह से एक्ट्रेस की हालत बद से बदतर होती चली गई और एक दिन अचानक से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

मौत के बाद 3 दिन तक बिस्तर पर पड़ी थी परवीन बाबी की लाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीन बाबी के आखिरी दिनों में उनके फिल्म इंडस्ट्री तो क्या उनके परिवार ने भी दूरी बना लिया था. उन्होंने जिन्हें अपना माना, वो भी आखिरी वक्त में उनके साथ नहीं थे. 50 साल की उम्र में परवीन बाबी 20 जनवरी, 2005 इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. परवीन बाबी मुंबई के जुहू में एज रिवेरा बिल्डिंग में 7वीं मंजिल पर रहती थीं. अपनी बीमारी की वजह से परवीन बाबी ने फिल्मों से ही नहीं बल्कि बाहरी दुनिया से भी दुरी बना लिया था. तीन दिनों तक परवीन बाबी जब अपने घर से बाहर नहीं आईं, और उनके फ्लैट के बाहर तीन दिन से न्यूजपेपर और दूध के पैकेट इकट्ठे होते जा रहा हैं उस वक्त जब बिल्डिंग के मैनेजर को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को फोन कर वहां बुलाया.

परवीन बाबी

पुलिस जब वहां आई तो दरवाजा बंद था. इसके बाद जब आवाज लगाई तो कोई भी हरकत घर के अंदर से नहीं आई, इसके बाद जब पुलिस ने परवीन बाबी के घर का दरवाजा तोड़ा तो उनके घर के अंदर का नजारा देखकर हर किसी की रुह कांप उठी थी. दरअसल, घर के अंदर बिस्तर पर परवीन बाबी की लाश पड़ी थी, और लाश में कीड़े रेंग रहे थे. दरअसल, डेथ के बाद तीनों तक किसी को कुछ पता नहीं चलने की वजह से बॉडी सड़ गई थी. जब पुलिस ने परवीन बाबी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में दिया, तो वहां पता चला उनकी डेथ खाना ना खाने की वजह से हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री परवीन बाबी की डेथ भूख और डायबिटीज के वजह से हुई थी.

परवीन बाबी मूवीज लिस्ट

परवीन बाबी

परवीन बाबी ने अपनी फिल्मी करियर में ‘नमक हलाल’ (Namak Halaal), ‘अमर अकबर एनथोनी’ (Amar Akbar Anthony), ‘कालिया’ (Kaalia), ‘मंगल पांडे’ (Mangal Pandey), ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh), ‘कानून मेरी मुट्टी में’ (Kanoon Meri Mutthi Mein), ‘रज़िया सुल्तान’ (Razia Sultan), ‘दिल आखिर दिल है’ (Dil… Akhir Dil Hai) समेत कई सुपरहिट मूवीज में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:- OTT Upcoming This Week June 2024: इस हफ्ता ओटीटी पर ‘Drawing Closer’ से ‘Rautu Ka Raaz’ तक देगी दस्तक, देखिए इस लिस्ट में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *