Bollywood

Ganapath Review: Tiger Shroff-Kriti Sanon की जबरदस्त एक्शन, बेहतरीन डांस मूव से भरपूर फिल्म की कहानी ने तोड़ा दम, पढ़ें रिव्यू..

Tiger Shroff-Kriti Sanon Ganapath Review In Hindi: विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देशित फिल्म गणपत (Ganapath) 20 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. यह एक डायस्टोपियन फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में हैं. अगर आप भी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें फिल्म ‘गणपत’ का रिव्यू… Ganapath Full Movie Review In Hindi…

Ganapath
Ganapath Review In Hindi

फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर देखकर ही दर्शक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म रिलीज हो चुकी है. अगर आप फिल्म देखने जाने की सोच रहे है. तो रिव्यु जरुर पढ़ें…

मूवी रिव्यु (Movie Review): गणपत Ganapath

स्टार कास्ट (Star Cast):  टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, अमिताभ बच्चन, हिमांशु जयकर,आदि चुंघ, अकरम अरशद, एली अवराम अन्य.

लेखक (Writer): विकास बहल (Vikas Bahl)

निर्देशक (Director): विकास बहल (Vikas Bahl)

प्रोड्यूसर (Producer): जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख अन्य.

रिलीज डेट (Released Date): 20 अक्टूबर 2023

कैटेगरी (Category): Destopian Future (Action Drama)

रिलीज (Release In): सिनेमाघर (Theater)

फिल्म Ganapath की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य की कल्पना करती है जहां दुनिया अव्यवस्था की स्थिति में है और लोग अपने अस्तित्व के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. फिल्म में युद्ध के बाद पूरी दुनिया खत्म हो चुकी है और 2 हिस्सों में बट गई है. एक दुनिया में आमिर लोग जो सिल्वर सिटी में रहते हैं और दूसरी दुनिया में गरीब लोग हैं जो वेस्टलैंड में रहते हैं. अमीरों की दुनिया में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं गरीब लोग अपनी हर जरुरत की चीजो के लिए आपस में ही लड़ते रहते हैं. फिल्म में दलपति बने अमिताभ बच्चन उन्हें लड़ने के लिए एक बॉक्सिंग रिंग देते हैं लेकिन सिल्वर सिटी में रहने वाला एक आमिर (दालिनी) इस बॉक्सिंग रिंग में भी एक बिजनेस ही देखता है. वह गरीबों को सिल्वर सिटी ले जाता है और वहा बॉक्सिंग पर सट्टा लगाकर पैसा कमाता है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ ‘गुड्डू’ यानि ‘गणपत’ (Ganapath) की भूमिका निभाते हैं, जो एक बॉक्सर है और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

कृति सेनन जस्सी की भूमिका में हैं, जो एक स्मार्ट और महत्वाकांक्षी महिला है. गणपत-जस्सी एक-दूसरे से मिलते हैं और एक साथ मिलकर एक ऐसे गिरोह से लड़ने का फैसला करते हैं जिसने उनके शहर को नियंत्रित में कर रखा है. अब देखना यह होगा कि क्या गुड्डू और जस्सी दोनों मिलकर गरीबों को अमीरों के जुल्म से बचा पाते हैं या नहीं…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

Ganapath का डायरेक्शन

बॉलीवुड में फ्यूचर बेस्ड एक डायस्टोपियन फिल्म एक्सपेरिमेंट के लिए यह एक अच्छी कोशिश हो सकती थी, अगर विकास बहल फिल्म में एक्शन और डांस मूव के साथ-साथ इसकी कहानी पर भी दमदार तरीके से काम करते. गरीबी और अमीरी का मुद्दा हमेशा से ही ग्लोबली भावनात्मक रहा है, लेकिन गणपत की कहानी दर्शकों को भावनात्मक रूप में जोड़ नहीं पाती.

अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जैसे स्टार-कलाकार भी फिल्म की नैया पार लगाने में असमर्थ दिखाई पड़ रहे हैं. फ्यूचर पर बुने गये किरदार अलग-थलग नजर आते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि फिल्म के मुख्य स्टार इंडियन हैं, लेकिन अमीरों और गरीबों की इस दुनियां में विदेशी और चाइनीज भी रहते हैं. फिल्म के VFX और एक्शन पर विकास ने बेहद मेहनत की है.

गरीबों की बस्ती की उजड़ी हुई दुनिया किसी हॉलीवुड फिल्म जैसी लगती है. गरीबों का लुक और उनकी लाचारी को देख केजीऍफ़ (KGF) जैसी लगती है. फिल्म के मेन लीड हीरो का लुक भी कभी कभी कंफ्यूज करता है. एक बॉक्सिंग मैच जीतकर गरीबों को बचाने का आईडिया समझ नहीं आता. फिल्म के गाने कुछ खास नहीं लगते. हालांकि फिल्म में कई एक्शन सीन हैं, जिन्हें अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया है.

गणपत स्टारकास्ट का काम

बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ बेहतरीन एक्शन हीरोज और जबरदस्त डांस मूव्स में अव्वल हैं. फिल्म में वह अपने एक्शन सीन में हमेशा की तरह प्रभावशाली हैं. फिल्म में उन्होंने अपने नेगेटिव और पॉजिटिव शेड को बखूबी निभाया है, जबकि कृति सेनन को एक्शन अवतार में देखना वाकई आपका दिल जीत लेगा. फाइटर महिला के किरदार में उनका लुक जबरदस्त है.

कृति सेनन भी अपने किरदार में अच्छी लगती हैं और कुछ प्रभावशाली स्टंट करती हैं. Heropanti के बाद टाइगर और कृति की केमेस्ट्री इस फिल्म में काफी जबरदस्त है. बिग बी ने इस फिल्म में कैमियों किया है. कैमियो करने पर भी वह अपने लुक और अंदाज से दर्शकों पर अपना काफी गहरा प्रभाव छोड़ते हैं राशिम रहमान फिल्म में शिवा के किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी अपने काम से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. बाकि के स्पोर्टिंग स्टार्स ने फिल्म में ठीक-ठाक है.

टाइगर की फिल्म देखने लायक है या नहीं..

हालांकि, फिल्म की कहानी काफी कमजोर है और कहीं न कहीं दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम रहती है. फिल्म का अंत भी काफी निराशाजनक है. कुल मिलाकर, गणपत एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, लेकिन कमजोर कहानी के कारण यह दर्शकों को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाएगी. अगर आप एक्शन फिल्म देखने के शौकीन हैं, और टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन के फैन्स हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- Shweta Tiwari से लेकर Rashami Desai तक… TV की इन टॉप एक्ट्रेसेस ने अपने पार्टनर पर लगाया घरेलू हिस्सा का आरोप

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *