TV

Nia Sharma New Show: चार साल बाद टीवी पर दमदार वापसी, इस शो से कमबैक करेंगी निया शर्मा…

Nia Sharma Upcoming Show: टेलीविज़न क्वीन निया शर्मा अक्सर अपनी ग्लैम तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं अब खबर आ रही है की एक्ट्रेस बहुत जल्द नया सीरियल कै के साथ टेलीविज़न पर करीब चार साल बाद धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं इस पुरी खबर और निया शर्मा के नए शो के बारे में…

Nia Sharma

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निया शर्मा के फैंस के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बहुत जल्द टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर अपनी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस और फैशन स्टेटमेंट की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. निया शर्मा ने अपने करियर में टेलीविज़न से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी काम कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर टीवी पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं उनकी नए शो के बारे में…

Nia Sharma अपकमिंग सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां, निया शर्मा बहुत जल्द टेलीविज़न पर एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निया टीवी शो ‘सुहागन चुड़ैल’ (Suhaagan Chudail)में नजर आएंगी, बताया जा रहा है की एक्ट्रेस ने इस सीरियल के हामी भर दी हैं. इसके मुताबिक इस शो में एक्ट्रेस निया शर्मा का शामिल होना कंफर्म है. बता दें, अभिनेत्री निया शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स के बदौलत जानी जाती हैं फैंस उनकी एक्टिंग और खुबसूरती के दिवाने हैं.

निया शर्मा टीवी डेब्यू

निया शर्मा टेलीविज़न इंडस्ट्री के बहुत बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट सीरियल्स और वेब-सीरीज में काम कर चुकी हैं. निया शर्मा साल 2010 में आई सीरियल ‘काली-एक अग्नीपरीक्षा’ (Kaali – Ek Agnipariksha) से टेलीविज़न डेब्यू की, इसके बाद साल 2011 में ‘स्टार-प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai)

इस शो एक्ट्रेस की पुरी लाइफ बदल दी और देखते ही देखते उनका टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया, इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja), ‘इशक में मरजावां’ (Ishq Mein Marjawan), ‘नागिन’ (Naagin), ‘जमाई 2.0’ (Jamai 2.0), ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ (King of Hearts) समेत कई शोज ईरान चुकी है.

 ‘सुहागन चुड़ैल’ स्टोरी

बता दें, एक्ट्रेस निया शर्मा कलर्स (Color’s) के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) और ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में भी काम कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस नए सुपरनैचुरल शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में नजर आने वाली हैं.

इस सीरियल की स्टोरी एक ऐसी औरत के बारे में है जो अपने हसबैंड को बचाने के लिए एक चुड़ैल के जाल में फंस जाएगी। इस सीरियल लीड रोल के इर्द-गिर्द घुमती नजर आने वाली है. वहीं अगर एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग की बात करे तो उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.7M फॉलोअर्स है.

यह भी पढ़े:-Upcoming TV Shows April: Main Hoon Saath Tere से Naagin 7 समेत ये 8 नए शोज होगी लॉन्च, देखिए लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *