South Cinema Inspired By Real Life Story: रोंगटे खड़े कर देंगी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित साउथ की ये मूवीज, देखिए OTT पर…
Real Life Event Based Movies On OTT: बॉलीवुड या हॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी कई ऐसे मूवीज हैं जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड हैं. जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आज हम आपके लिए कई ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अगर अभी तक अपने इन रियल लाइफ इवेंट पर बेस्ड मूवीज को नहीं देखा है तो जल्द ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म देखिए.
फिल्म चाहे कोई फिल्म हो लेकिन दर्शक आज भी रियल लाइफ पर बेस्ड मूवीज को देखना बेहद पंसद करते हैं. ये रियल लाइफ पर आधारित मूवीज बाकी मूवीज से काफी अलग होती हैं, जिसकी वजह से लोग उन मूवीज को देखना काफी पंसद करते हैं और ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबीत होती हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों के लाइफ में काफी अहम बन गया है,
क्योंकि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हिन्दी सिनेमा हो या साउथ सिनेमा या फिर हॉलीवुड मूवीज ही क्यों न हो लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काभी पुराने मूवीज और वेब-सीरीज देखनो को मिल जाते हैं. बॉलीवुड हो ये साउथ या फिर हॉलीवुड हर फिल्म इंडस्ट्री में मेकर्स वास्तविक जीवन पर आधारित मूवीज को बनाते हैं और आज हम ओपीटी पर मौजूद उन्हीं साउथ के कुई मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपके रूह कांप जाएंगे, देखिए रियल स्टोरी पर बनी टॉप फिल्मों की लिस्ट…
OTT (Manjummel Boys)
22 फरवरी साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंजुमल बॉयज’ (Manjummel Boys) सच्ची घटना पर आधारित है. ये फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है ये दोस्तों के ग्रूप एक गुना गुफा में जाते हैं और वहां जाकर फंस जाते हैं. ये फिल्म काफी थ्रिल से भरपूर है.
View this post on Instagram
जिसमें सौबनी शाही (Soubin Shahir), श्रीनाथ भासी (Sreenath Bhasi), खालिद रहमान (Khalid Rahman), जीन पॉल लाल (Jean Paul Lal) समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 3 मई 2024 को डिज्नी ‘प्लस हॉटस्टार’ (Disney plus Hotstar) स्ट्रीम हो सकती है.
Skylab
साल 2001 में आई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘स्काईलैब’ (Skylab) एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (SonyLiv) पर स्ट्रीम कर सकते हैं. नित्या मेनें (Nithya Menen), सरन्या प्रदीप (Saranya Pradeep), थारुण भासकर धास्यम (Tharun Bhascker Dhaassyam) समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
Pada
थ्रिलर से भरी हुई है साल 2022 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘पाडा’ (Pada), बता दें, पाडा एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. जो साल 1996 में हुई एक घटना पर अधारित है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
Aa Dinagalu
‘आ दिनालु’ (Aa Dinagalu) साल 2007 में रिलीज हुई एक रोमांटिक और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. इस फिल्म में राउडी कोटवाल रामचंद्रा की स्टोरी को दर्शाया गया है. जिसे आप ओटीपी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ (Zee5) पर स्ट्रीम कर देख सकते हैं. इस फिल्म में अर्चना शास्त्री (Archana Shastry), चेतन कुमार (Chethan Kumar), शरथ लोहिताश्वा (Sharath Lohitashwa) जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
Viratan Parvan
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘विराटपर्व’ (Viratan Parvan) आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरी हुई है. इस फिल्म में साउथ मशहूर कलाकार साईं पल्लवी (Sai Pallavi), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), प्रियामणि (Priyamani), जरीना वहाबी (Zarina Wahab) समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.
Traffic
इस लिस्ट में साल 2011 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘ट्रैफिक’ (Traffic) का भी नाम शामिल है. ट्रैफिक एक सच्ची घटना अधारित मूवी है. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म ‘ट्रैफिक’ की स्टोरी भी काफी जबरदस्त है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी ‘प्लस हॉटस्टार’ (Disney plus Hotstar) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Killing Veerappan
‘किलिंग विरप्पन’ (Killing Veerappan) साल 2016 रिलीज हुई फिल्म खुंखार डाकू विरप्पन की रियल लाइफ स्टोरी पर अधारित है. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और क्राइम से भरपूर है. इसे आप यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं. इस फिल्म में संदीप भारद्वाज (Sandeep Bharadwaj), शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar), पारूल यादव (Parul Yadav), यज्ञ शेट्टी (Yagna Shetty) जैसे कई कलाकार का नाम शामिल है.