Bollywood

The Vaccine War Trailer Out: Vivek Agnihotri की फिल्म ‘The Kashmir Files’ के बाद ‘द वैक्सीन वॉर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…

Vivek Agnihotri ‘The Vaccine War’ Trailer Released: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में पल्लवी जोशी, (Pallavi Joshi) नाना पाटेकर, (Nana Patekar) अनुपम खेर (Anupam Kher) समेत अन्य कलाकार भी शामिल है. इस फिल्म में ‘कोविड-19’ (covid 19) के हालातों को दर्शाया गया है. इससे पहले विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

 

The Vaccine War
The Vaccine War Trailer

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) का आज टीजर रिलीज हो चुका है. विवेक अग्निहोत्री ने जब अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की घोषणा की थी. उसी वक्त से ही दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल फिल्म को लेकर काफी बढ़ते जा रहा था. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) की ये कोरोना काल के दौरान वैज्ञानिकों की जीत और 130 करोड़ देशवासियों के उपर आधारित है. Covid 19 का वह वक्त वैज्ञानिकों और देशवासियों के लिए किसी युद्ध से कम नहीं था. ये फिल्म भरपूर इमोशन्स से भरी हुई है.

‘The Vaccine War’ फिल्म की कहानी

यह फिल्म भारत की पहली बायो साइंस और भारतीय वैज्ञानिकों के स्ट्रगल पर आधारित है. ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया है. फिल्म उन वैज्ञानिकों के समर्पण को प्रदर्शित करता है. यह ट्रेलर 3 मिनट का है.  ट्रेलर की शुरुआत में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक (नाना पाटेकर) और पल्लवी जोशी फोन पर बात करते नजर आ रहे है. जिसमे नाना पाटेकर कहते है कि क्या आपके साइंटिस्ट के पास 1 लाख रुपए भी नही थे. जिसके जवाब में पल्लवी जोशी कहती है कि मेरे नही सर भारत के साइंटिस्ट, इसके बाद नाना पाटेकर को आत्मविश्वास से यह कहते हुए देखते हैं कि मैंने फैसला किया है हम वैक्सीन बनाएंगे. हालाँकि, वह उच्च अधिकारियों से “राष्ट्रीय सुरक्षा” के हित में इसे सीक्रेट रखने का आग्रह करते हैं. जैसे ही ट्रेलर सामने आता है, जर्नलिस्ट (Raima Sen) एक सवाल उठाती है कि क्या भारत का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर 130 करोड़ लोगों की बड़ी आबादी को बचा सकता है. तो वह कहती है, कि “नहीं, भारत ऐसा नहीं कर सकता.”

‘The Vaccine War’ में मोटीवेट करते दिखाई दिए नाना पाटेकर

ट्रेलर के अगले शॉट में दिखाया जाता है जिसमें एक मीटिंग के दौरान पल्लवी जोशी कहती हैं कि ये फेक नैरेटिव कौन फैला रहे है कि “India Can’t Do It” आगे व्हाइटबोर्ड पर लिखा होता है, ‘केवल विज्ञान ही इस युद्ध को जीत सकता है.’ फिल्म के कुछ किरदार आश्चर्यचकित दिखाई पड़ते हैं. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, यह वायरस के डर और कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वैक्सीन विकसित करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों के अटूट समर्पण को दर्शाता है. नाना पाटेकर का किरदार उनकी टीम को मोटीवेट करता है जिसमे वह कहते हैं कि “यह एक युद्ध है और हम सभी सैनिक हैं. आज से हमें अर्जुन की तरह केवल मछली की आँख ही देखनी चाहिए.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के लीड रोल में पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) नजर आने वाली हैं. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर (Nana Patekar) अनुपम खेर (Anupam Kher) ) सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) राइमा सेन (Raima Sen) जैसे कई कलाकार इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. पिछले महीने फिल्म के टीज़र के दौरान, फिल्म निर्माता अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा, कि “द वैक्सीन वॉर एक बहुत ही खास फिल्म है जो वैक्सीन युद्ध की सच्ची कहानी बताएगी जो हमारे देश ने खतरनाक कोविड -19 वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ी थी. जैसा कि टीज़र ने फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को कैद किया है, हम फिल्म को दुनिया के सामने पेश करने और अपने देश की महिमा को गर्व से दिखाने के लिए उत्सुक हैं.”

इतनी भाषाओं में रिलीज होगी ‘The Vaccine War’

इस फिल्म को स्वयं अग्निहोत्री ने लिखा है. ‘द वैक्सीन वॉर’ उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित किया गया है. बता दें कि ये एक पहली ऐसी फिल्म होगी, जो 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े:- ‘Fukrey 3’ First Song Out: ‘फुकरे 3’ का पहला गाना Ve Fukrey रिलीज, Chucha संग जमकर नाचे Pankaj Tripathi, देखें मजेदार VIDEO…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *