BollywoodPhoto Gallery

Shahid Kapoor Birthday Special: कभी बैक स्टेज पर डांस, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम, शायद ही जानतें होंगे शाहिद कपूर के ये दिलचस्प बातें..

Shahid Kapoor Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरी बातों मे ऐसे उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. इसी आज एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 43वां बर्थ-डे मना रहे हैं. इस जन्म दिन के खास मौके पर आइए जानते हैं, उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

Happy Birthday Shahid Kapoor

‘तेरी बातों मे ऐसे उलझा जिया’ एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 43वां बर्थ-डे मना रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर ने 25 फरवरी 1981 दिल्ली में हुआ था. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिलमें दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की, उन्होंने अपनी करियर की शुरूआत एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किए थें, शाहिद कपूर के एक्टिंग और लुक्स की फैंस दुनिया दिवानी है, ये मुकाम तक पहुंचे के लिए ये उन्होंने कड़ी मेहनत किए सैं, शाहिद कपूर का पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी हुई थीं, आइए जानते हैं एक्टर के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प स्टोरी…

Shahid Kapoor लाइफ स्टोरी

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर अपनी शुरुआत की स्टडी दिल्ली के भारती स्कूल से किए थें, इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठिबाई ग्रेजुएशन की पढ़िए कम्प्लीट किए थें, महज 3 साल के उम्र में एक्टर ने अपने पेरेंट्स पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) आलग होते हुए फेस किए, पंकज कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, वहीं उशकी मां नीलिमा अज़ीम भी एक अभिनेत्री और डांसर हैं. तलाक के बाद शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर मुंबई शिफ्ट हुए और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) कर लिए थें, बता दें, वहीं शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम अपने पेरेंट्स के दिल्ली में ही रहे, उस वक्त शाहिद कपूर की मां बतौर डांसर काम करती थीं, जब अभिनेता 10 साल के हुए तब वो बतौर एक्टर काम करने के लिए मुंबई में शिफ्ट हुए.

शाहिद कपूर करियर..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

बता दें, महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था. उसी दौरान अभिनेता को बॉर्नवीटा का एक एड मिला, इस एड में उनके साथ एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) के साथ नजर आई थीं. 90 के दशक में उन्होंने कई एड्स में काम थें. इसके बाद टीनएज में उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत किए, और साल 1999 में आई एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अक्षय खन्ना की (Akshaye Khanna) की फिल्म ‘ताल’ (Taal) के एक गाने में उन्होंने ऐश्वर्या राय के पीछे डांस किए थें, इसके अलावा भी शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थें,

शाहिद कपूर फिल्मी करियर

बॉलीवुड अभिनेता शाहीद कपूर आज भले ही लाखों कड़रो लोगों के दिलों में राज करते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए शाहीद कपूर अपने लाइफ में बहुत पापड़ बेले हैं. एक पॉपुलर अभिनेता और अभिनेत्री के बेटे होने के बावजूद भी उन्होंने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल और कड़ी मेहनत किए हैं, लेकिन साल 2003 में शाहिद कपूर ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत किए, फिल्म ‘इश्क विश्क’ (Ishq Vishk) से उन्होंनेबॉलीवुडमें डेब्यू किए, इस फिल्ममें उनके साथ अमृता राव (Amrita Rao) नजर आई थीं, इस फिल्म के उन्हें फिल्मफेयर की ओर से बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किए गए थें.

Shahid kapoor

इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में जैसे ‘जब वी मेट’ (Jab We Met), ‘विवाह’ (Vivah), ‘कमीने’ (Kaminey), ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh), ‘हैदर’ (Haider), ‘चुप चुप के, (Chup Chup Ke) ‘उड़ता पंजाब’ (Udta Punjab), ‘बदमाश कंपनी’ (Badmaash Company), ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) सहित कई सुपरहिट फिल्मों में दिए हैं.

शाहिद कपूर नेटवर्थ

shahid kapoor

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर ने अपने करियर में काफी उतार-चढाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी है. अगर हम बात करें, शाहिद कपूर के नेटवर्थ के बारे में उनके पास मुम्बई में खुद का डुप्लेक्स हाउस है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 56.6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा शाहिद कपूर के मुम्बई के जुहू में एक अपार्टमेंट है. जिसकी कीमत 35 करोड़ बताई जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर के पास इस समय 300 करोड़ की नेटवर्थ है.

शाहिद कपूर कार कलेक्शन

bollywood Actor shahid kapoor

बता दें, एक्टर शाहिद कपूर लग्जरी बाइक्स और कारों के बहुत शौकीन हैं. उनके बाइक कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास 20 से 23 लाख की ‘हार्ले डेविडसन फैट बॉय’ (Harley-Davidson Fat Boy) और लगभग 11 लाख की ‘यामाहा एमटी0’ (Yamaha MT-01) भी है. इसके साथ ही लग्जरी कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास जगुआर, पोर्शे कैनी जीटीएस, मर्सिडीज बेंज ए400 और मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास जैसी बेहद ही लग्जरी कार मौजूद हैं.

यह भी पढ़े:-OTT March 2024 Release: मार्च में ‘Mirzapur Season 3’ से ‘Panchayat 3’ तक ये फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी पर देंगी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *