Bollywood

Satish Kaul: महाभारत के ‘इंद्र’ सतीश कौल मौत से पहले हो गये थे पाई-पाई के मोहताज, अमिताभ संग कर चुके हैं काम

Satish Kaul Story : महाभारत में भगवान इन्द्र का किरदार निभाने वाले कलाकार सतीश कौल (Satish Kaul)आपको याद ही होंगे. सतीश कौल (Satish Kaul) ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. सतीश कौल ने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ सर्कस और विक्रम बेताल जैसे सीरीयलो में काम किया है. टीवी, बॉलीवुड (Bollywood) और पंजाबी इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद सतीश कौल (Satish Kaul) पाई-पाई के लिए मोहताज़ हो गये थे.

Satish Kaul
Satish Kaul

Satish Kaul ने 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री में सतीश कौल (Satish Kaul) ने करीब 300 फिल्मो से ज्यादा में काम किया. सतीश कौल ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. सतीश कौल ने कर्मा, खेल, प्यार का मंदिर, राम लखन, प्यार तो होना ही था, आंटी नंबर 1, हत्या आदि जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके आलावा उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इन्द्र की भूमिका निभाई थी। 300 फिल्मो में काम करने के बावजूद भी सतीश कौल को वो मुकाम हासिल नही हो पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

Satish Kaul जीवन में हो गये थे बिल्कुल अकेले
सतीश कौल (Satish Kaul) ने फिल्म इंडस्ट्री में आने पहले पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग के दौरान सतीश कौल, जया बच्चन,डैनी, ओम पूरी, जरीना वहाब जैसे कलाकरों के बैचमेट हुआ करते थे। अपने जीवन में सतीश कौलको काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार शादी के एक साल बाद ही उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी. उनके माता-पिता की कैंसर के कारण मौत हो गई, जिसके बाद सतीश अपने जीवन में बिल्कुल अकेले हो गये.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AMRITSAR TIMES (@amritsartimes)

Satish Kaul किराए के घर में रहने को हो गए थे मजबूर

रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड में कम काम मिलने की वजह से वह(Satish Kaul) मुंबई से पंजाब आकर बस गये. 2011 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल की शुरुआत की जिसमे उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ा. इसके बाद 2014 में पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें अपने यहां 11000 प्रति महीने शुल्क पर अभिनय सिखाने के लिए बुलाया. सतीश कौल को विश्वविद्यालय परिसर में रहने के लिए उन्हें एक आवास भी दिया गया. साल 2015 में एक दिन सतीश कौल बाथरूम में नहाते वक्त गिर गये. इस दौरान उनके कुल्हे की हड्डी टूट गई. जिसकी वजह से उन्हें 3 साल तक हस्पताल के बेड पर रहना पड़ा.

अस्पताल से बाहर निकलने के बाद सतीश एक वृद्धाश्रम मे रहे. 2019 में अपने इलाज और बेसिक जरूरतों के लिए उन्हें इंडस्ट्री के लोगो से मदद की गुहार लगानी पड़ी. उनकी खबर पर गौर करते हुए उस उस वक्त के पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें 5 लाख की मदद की. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के 1-2 लोग ही उनकी मदद के लिए आगे आए. कई NGO ने भी सतीश कौल की मदद की .

Satish Kaul की कोरोना की वजह से हुआ निधन

साल 2019 में सतीश कौल (Satish Kaul) की एक फेन उन्हें अपने घर ले आई और उनकी खूब देखभाल की. कुछ दिनों के बाद सतीश कौल (Satish Kaul) को बुखार हुआ तो उन्हें एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के दौरान सतीश कौल कोरोना संकर्मित पाए गये. अस्पताल में ही कुछ दिनों बाद 10 अप्रैल 2021 को वह इस दुनिया से चल बसे. 300 से ज्यादा फिल्मे करने वाले सतीश कौल का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण और दुखद रहा.

यह भी पढ़ें :-  Madhubala: बेहद दर्द भरे थे मधुबाला के अंतिम साल, बीमारी ने बना दिया था हड्डियों का ढांचा…

 

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *