Rashid Khan Death: ‘आओगे जब तुम साजना’ गाने के सिंगर राशिद खान का निधन, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम का माहौल…
Rashid Khan Death Reason: मशहूर संगीत शास्त्रीय राशिद खान (Rashid Khan) ने 55 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कर चुके हैं. 9 जनवरी 2024 को सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) का निधन हो गया है, अब वो हमारे बीच नहीं हैं. राशिद खान ने कोलकाता के एक निजी हॉस्पिटल में आखिरी सांस लिए, काफी लंबे समय से वो प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थें, और हॉस्पिटल में सिंगर राशिद खान का इलाज चल रहा था.
‘आओगे जब तुम साजना’ फेम सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थें, प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थें. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर में खबर आई थीं की राशिद खान को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. बहुत ही कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. बताया जा रहा है की कई दिनों से राशिद खान को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे हुए थें. सिंगर राशिद खान ने अपने करियर में शास्त्रीय संगीत के अलावा बॉलीवुड में भी कई गाने दिए हैं.
Rashid Khan कई महीनों से हॉस्पिटल थें एडमिट
View this post on Instagram
सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे, मंगलवार को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में 55 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली हैं. सिंगर राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थें, पिछले कुछ महीनों से हॉस्पिटल में भर्ती थें, उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे हुए थें. बता दें, पहले राशिद खान का इलाज मुंबई के ‘टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल’ (Tata memorial cancer hospital) में चला रहा था, लेकिन बाद वो कोलकाता आ गए थें.
राशिद खान ने इन फिल्मों में गा चुके हैं गाना
बता दें, सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) में शहर में हुआ था. राशिद खान रामपुर-सहसवान घराने के सिंगर थें. उन्होंने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और (Kareena Kapoor) की फिल्मों ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) की गाना ‘आओगे जब तुम साजना’ (Aaoge Jab Tum) में अपनी आवाज दिए हैं. ये गाना काफी लोकप्रिय हैं. यही नहीं, इस गाने के अलावा सिंगर शाहरुख खान ने ‘तोरे बिना मोहे चैन’ (Tore Bina Mohe Chain Nahi), वहीं साल 2010 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ (My Name Is Khan) में भी गाने गा चुके हैं. ‘राज 3’ (Raaz 3), ‘कादंबरी’ (Kadambari) ‘शादी में जरूर आना’ (Shaadi Mein Zaroor Aana) जैसी कई फिल्मों में उन्होेंने आवाज का जादू बिखेर चुके हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई शोक
बता दें, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी सिंगर राशिद खान (Rashid Khan) निधन पर शोक व्यक्त कि हैं, उन्होंने कहा ये पुरे देश का नुकसान है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा की वो मुझे मां कह कर बुलाते थें. राशिद खान को बंगाल बेहद पसंद था इसलिए वो कोलकता में ही बस गए थें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त कि हैं. बता दें, सिंगर राशिद खान बुधवार यानी आज सलामी दी जाएगी, और इसके बाद उनका अंतिम यात्रा होगी.