Photo GalleryWebseries

OTT June 2024 Release: इस वीकेंड ओटीटी पर ‘Gunaah’ से ‘Maidaan’ तक देगी दस्तक, यहां देखिए लिस्ट…

New OTT Release This Week 3 To 10 June: इस वीकेंड डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार मूवीज वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. दर्शकों के लिए ये वीकेंड होगा मनोरंजन से भरपूर, क्योंकि इस वीकेंड सुरभि ज्योति, (Surbhi Jyoti), ‘गुनाह’ (Gunaah) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) समेत कई वेब-सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली है. देखिए इस वीकेंड का लिस्ट…

OTT
OTT

हर वीकेंड के तरह इस वीकेंड भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर यूजर्स को दमदार मूवीज और नए वेब-सीरीज देखने को मिलेगा, इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्मों और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है, जिसके लिए पिछले कई दिनों से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस वीकेंड ओटीटी पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) से लेकर ‘मदर्स इंस्टिंक्ट’ (Mother’s Instinct), ‘अंडर पेरिस’ (Under Paris) ‘क्लिप्ड’ (Clipped), ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuma Season 4) समेत कई मूवीज और वेब-सीरीज दस्तक देने जा रही है. यहां देखिए इस वीकेंड का लिस्ट…

OTT Upcoming (Gunaah)

‘गुनाह’ (Gunaah) 3 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर दस्तक दे चुकी है. इस वेब-सीरीज में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, (Surbhi Jyoti), एक्टर जैन इबाद खान (Zayn Ibad Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. अनिल सीनियर (Anil Senior) के डायरेक्शन में बनी इस वेब-सीरीज में गश्मीर अभिमन्यू के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं जैन इबाद भी अभिमन्यु के किरदार में ही नजर आ रहे बने हैं, जिनका प्लास्टिक सर्जरी के बाद चेहरा बदलकर सुरभि से बदला लेने वापस आता है.

Under Paris

Under Paris
Under Paris

‘अंडर पेरिस’ (Under Paris) एक थ्रिलर वेब-सीरीज है, ये वेब-सीरीज 5 जून, 2024 यानी आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देने वाली है. अंडर पेरिस एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक सोफिया के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो सीन नदी में छिपी एक विशाल शार्क की खोज करती है. इस वेब-सीरीज बेरेनिस बेजो, नाइस पारेलो, नासिम ल्येसए समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं.

Maidaan

Maidaan
Maidaan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) 5 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम कर सकते हैं. मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की लाइफ पर अधारित है. सैयद अब्दुल रहीम ने 1952 से 1962 तक भारतीय फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) 6 जून, 2024 को ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) दस्तक देने वाला है. हाई-स्टेक जासूसी की बैकग्राउंड पर आधारित ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. जिसमें अक्षय कुमार कैप्टन फिरोज ‘फ्रेडी’ और टाइगर श्रॉफ कैप्टन राकेश ‘रॉकी’ के किरदार में नजर आने वाले हैं.

Mother’s Instinct

Mother’s Instinct
Mother’s Instinct

‘मदर्स इंस्टिंक्ट’ (Mother’s Instinct) 7 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आ रही है. बेनोइट डेलहोमे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म Olivier Masset-Depasse’s 2018 फ्रेंच भाषा की फिल्म की रीमेक है और 2012 के उपन्यास ‘मदर्स इंस्टिंक्ट’ पर बेस्ड है. जिसमें ऐनी हैथवे, जेसिका चैस्टेन, एंडर्स डेनियलसेन ली और जोश चार्ल्स अहम किरदार में नजर आने वाले है.

इसके अलावा ‘हिट मैन’ (Hit Man), से लेकर ‘बियॉन्ड द वील’ (Beyond The Veil Season 2), ‘ब्लैकआउट’ (Blackout), ‘गुल्लक सीजन 4’ (Gullak season 4), ‘स्वीट टूथ सीजन 3’ (Sweet Tooth Season 3) ‘क्लिप्ड’ (Clipped), ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuma Season 4) ‘गुनाह’ (Gunaah) तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली है.

यह भी पढ़ें:-Surekha Sikri Untold Story: लुक्स की वजह से कई बार हुईं रिजेक्ट, दमदार एक्टिंग से रच दिया था सुरेखा सीकरी ने इतिहास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *