Bollywood

Moushumi Chatterjee Kissa: जया बच्चन को फिल्म में लेने के लिए गुलज़ार ने की ऐसी हरकत कि एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी फिल्म..

When Moushumi Chatterjee replaced by Jaya Bachchan: 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रही चुकी हैं. मौसमी चटर्जी इतनी भावुक अभिनेत्री थी कि वह एकटिंग करते वक्त गिल्सरीन का इस्तेमाल किये बिना ही रो लिया करती थी. उन्होंने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब वह केवल 19 साल की थी. उन्होंने बहुत सारी फ़िल्मों में काम किया था. जब उनका करियर पीक पर था तब वह अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई थी. अभिनेत्री, जिन्हें आखिरी बार शूजीत सरकार की फिल्म पीकू (2015) में देखा गया था.

Moushumi Chatterjee
Moushumi Chatterjee Sanjeev Kapoor

लेहरन टीवी में दिए गये इंटरव्यू में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि कैसे 1972 में गुलजार (Guljar) निर्देशित फिल्म ‘कोशिश’ (Koshish) के बारे में बात करते हुए मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने बताया कि कैसे उन्हें 3 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बहार कर दिया गया. उन्होंने हाल ही में अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की.

15 साल की उम्र में हो गई थी Maushumi Chatterjee की शादी

मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की शादी बड़े ही फिल्मी अंदाज में हुई थी. लेहरन टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि जब वह 10वीं  कक्षा में पढ़ रही थी. तब उनकी सगाई हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बेहद करीब थे और वह कैंसर के लास्ट स्टेज में चल रही थी. उनकी इच्छा थी कि वह मुझे दुल्हन बने देखे. इसलिए 15 साल की कम उम्र में ही जयंत मुखर्जी के साथ शादी कर दी गई थी. जयंत मुखर्जी (Jayant Mukharjee) मशहूर फिल्म निर्माता, गायक, और म्यूजिक कपोजर हेमंत कुमार (Hemant Kumar) के बेटे थे. मौसमी शादी के 2 साल बाद 17 साल की उम्र में ही माँ बन गई.

 

 

माँ बनने के बाद मौसमी चटर्जी ने 19 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म बालिका वधु थी. इसके बाद उन्होंने कुछ हिट फ़िल्म जैसे मंजिल,रोटी कपड़ा और मकान, अंगूर, कच्चे धागे, घर एक मंदिर, घायल में काम किया था.

Moushumi Chatterjee को फिल्म से हटाने के लिए सेट पर की गई थी साजिश

‘कोशिश’ (Koshish) एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म थी. इस फिल्म को संजीव कुमार (Sanjeev Kapoor) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अभिनय किया था. यह एक मूक-बधिर जोड़े की कठिनाइयों पर आधारित थी लेकिन इस फिल्म में जया बच्चन से पहले मौसमी चटर्जी अभिनय कर रही थी. बाद में मौसमी चटर्जी को रिप्लेस कर जया बच्चन को इस फिल्म में कास्ट कर लिया गया था. इस बात पर बात करते हुए मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने बताया की मैं ‘कोशिश’ (Koshish) फिल्म की शूटिंग कर रही थी.

मैने सेट पर जया बच्चन के सेक्रेट्री को देखा. वह तीन दिन तक लगातार सेट पर आती रही थी. जया बच्चन को फिल्म में लाने के लिए वह सुबह से लेकर शाम तक सेट पर बैठी रहती थी.

गुलज़ार दा की इस बात पर Moushumi Chatterjee ने छोड़ दी थी फिल्म

मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee ) ने आगे बताया कि “मैं 3 दिनों में सेट पर हुई हेरा-फेरी को बहुत अच्छे से देख पा रही थी. गुलज़ार  दा जिन्हें में गीतांजलि के नाम से जानती थी. वह मेरी सास को उर्दू भी पढ़ाया करते थे. एक दिन गुलजार दा मेरे पास आकर बोले कि कल तुम्हें देर रात तक शूटिंग करनी होगी. मैने कहा मैं नही कर पाऊँगी. मेरे घर पर अभी छोटा बच्चा हैं. मुझे उसका भी ख्याल रखना हैं. मैं केवल एक ही शिफ्ट में शूटिंग करूंगी.” इस बात पर गुलज़ार दा (Gulzar) ने मुझे सबके सामने जवाब दिया कि “क्या आप जानती हैं कि इस रोल को लेने के लिए कितनी अभिनेत्री कतार में लगी हुई हैं.”

मौसमी के जाते ही जया बच्चन की ‘Koshish’ लाई रंग

मुझे गुलज़ार दा (Gulzar) की इस बात को सुनकर गुस्सा आया और मैने भी बोल दिया कि “तो आप उनको ले लो.” “मैं सेट से जाने के लिए तैयार हो गई क्योंकि मैं प्रोफेशनल लाइफ के लिए पर्सनल लाइफ के साथ समझौता नही करना चाहती थी.” तभी गुलज़ार दा ने मेरे ससुर हेमंत दा को फ़ोन किया और कहा, कि दादा वह फिल्म छोड़ कर जा रही है. मेरे ससुर ने जवाब दिया कि उसको जाने दो. मैं सेट से चली गई.

मेरे फिल्म छोड़ कर जाने के बाद ही इस फिल्म में जया बच्चन को ले लिया गया. संजीव कपूर और जया बच्चन की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म से जया बच्चन की किस्मत चमक उठी थी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़े:- OMG 2 Trailer Out: Akshay Kumar और Pankaj Tripathi की फिल्म OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *