Photo GalleryWebseries

OTT: Mirzapur- Panchayat ही नहीं…ये वेब-सीरीज भी है छोटे शहर और गांव की स्टोरी पर बेस्ड, देखिए लिस्ट….

OTT Web Series Based On Small Town: इस वक्त फैंस ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3’ (Mirzapur Season 3), और ‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat Season 3) को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये दोनों वेब-सीरीज बहुत जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की, इस वेब-सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई और ऐसे वेब-सीरीज हैं, जो छोटे शहर और गांव पर अधारित है, आगर नहीं तो जल्द देखिए लिस्ट…

OTT

वेब-सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ (Mirzapur) और ‘पंचायत’ (Panchayat) के दो सीजन सक्सेस होने के बाद अब मेकर्स इन दोनों वेब-सीरीज के तीसरे सीजन लेकर आ रहे हैं. इस दोनों वेब-सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं मेकर्स ने इन वेब-सीरीज की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है. बता पंचायत सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 8 मई को रिलीज की जाएगी,

वहीं मिर्जापुर सीजन 3 को जून या जुलाई के महिने में ओटीटी पर दस्तक देगी, हालांकि अभी तक इस वेब-सीरीज की रिलीज डेट आउट नहीं किया गया है. लेकिन इस वेब-सीरीज के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी और वेब-सीरीज मौजूद है, जिसमें आप गांव और छोटे शहरों की स्टोरी को देख सकते हैं. इन वेब-सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया है और खूब प्यार लुटाए हैं.

Panchayat

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

बता दे, ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘पंचायत का सीजन 3’ (panchayat Season 3) 28 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम खी जाएगी, इस वेब-सीरीज में एक छोटे से गांव फुलेरा की स्टोरी को दिखाई है. जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया, इस वेब-सीरीज की दूसरे सीजन में भी इसी गांव की स्टोरी को दर्शाई गई थीं, वहीं अब मेकर्स इस सीरीज का तीसरे सीजन लेकर आ रहे हैं.

Mirzapur

Mirzapur
Mirzapur

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की पॉपुलर वेब-सीरीज मिर्जापु (Mirzapur) का नाम शामिल है. इस वेब-सीरीज का भी 2 सीजन जबरदस्त सक्सेस हासिल किया है, जिसके बाद अब मेकर्स तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. इस वेब-सीरीज की स्टोरी उत्तरप्रदेश के छोटे से शहर मिर्जापुर पर अधारित है.

Khakee: The Bihar Chapter

Khakee: The Bihar Chapter
Khakee: The Bihar Chapter

अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), करन ठक्कर (Karan Tacker) और ऐश्वर्या सुष्मिता (Aishwarya Sushmita) की वेब-सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee: The Bihar Chapter) की स्टोरी बिहार के एक छोटे से शहर की स्टोरी को दर्शाई गई है. ये वेब-सीरीज क्राइम थ्रिलर से भरपूर है, जिसे दर्शकों की ओर से खुब प्यार मिला है और अब दर्शक इस वेब-सीरीज के दूसरें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Jamtara – Sabka Number Ayega

Jamtara
Jamtara

एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Srivastav) की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘जामताड़ा – सबका नंबर आयेगा’ (Jamtara – Sabka Number Ayega) झारखंड के छोटे से गांव जामतारा पर अधारित है, इस वेब-सीरीज के दोनों सीजन आ चुके हैं, वहीं फैंस अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस वेब-सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. इसकी स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है.

Bhaukaal

Bhaukaal
Bhaukaal

अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) और बिदिता बाग (Bidita Bag) की वेब-सीरीज ‘भौकाल’ (Bhaukaal) एक क्राइम क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया है. इस वेब-सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पंसद किया है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एम एक्स प्लेयर’ (Mx Player) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-Watch: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान Sunidhi Chauhan के साथ हुई बदतमीजी, सिंगर का रिएक्शन ने जीत फैंस का दिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *