OTT: Mirzapur- Panchayat ही नहीं…ये वेब-सीरीज भी है छोटे शहर और गांव की स्टोरी पर बेस्ड, देखिए लिस्ट….
OTT Web Series Based On Small Town: इस वक्त फैंस ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘मिर्ज़ापुर सीजन 3’ (Mirzapur Season 3), और ‘पंचायत सीजन 3’ (Panchayat Season 3) को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये दोनों वेब-सीरीज बहुत जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की, इस वेब-सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई और ऐसे वेब-सीरीज हैं, जो छोटे शहर और गांव पर अधारित है, आगर नहीं तो जल्द देखिए लिस्ट…
वेब-सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ (Mirzapur) और ‘पंचायत’ (Panchayat) के दो सीजन सक्सेस होने के बाद अब मेकर्स इन दोनों वेब-सीरीज के तीसरे सीजन लेकर आ रहे हैं. इस दोनों वेब-सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं मेकर्स ने इन वेब-सीरीज की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है. बता पंचायत सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 8 मई को रिलीज की जाएगी,
वहीं मिर्जापुर सीजन 3 को जून या जुलाई के महिने में ओटीटी पर दस्तक देगी, हालांकि अभी तक इस वेब-सीरीज की रिलीज डेट आउट नहीं किया गया है. लेकिन इस वेब-सीरीज के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी और वेब-सीरीज मौजूद है, जिसमें आप गांव और छोटे शहरों की स्टोरी को देख सकते हैं. इन वेब-सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया है और खूब प्यार लुटाए हैं.
Panchayat
View this post on Instagram
बता दे, ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘पंचायत का सीजन 3’ (panchayat Season 3) 28 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम खी जाएगी, इस वेब-सीरीज में एक छोटे से गांव फुलेरा की स्टोरी को दिखाई है. जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया, इस वेब-सीरीज की दूसरे सीजन में भी इसी गांव की स्टोरी को दर्शाई गई थीं, वहीं अब मेकर्स इस सीरीज का तीसरे सीजन लेकर आ रहे हैं.
Mirzapur
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की पॉपुलर वेब-सीरीज मिर्जापु (Mirzapur) का नाम शामिल है. इस वेब-सीरीज का भी 2 सीजन जबरदस्त सक्सेस हासिल किया है, जिसके बाद अब मेकर्स तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. इस वेब-सीरीज की स्टोरी उत्तरप्रदेश के छोटे से शहर मिर्जापुर पर अधारित है.
Khakee: The Bihar Chapter
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), करन ठक्कर (Karan Tacker) और ऐश्वर्या सुष्मिता (Aishwarya Sushmita) की वेब-सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee: The Bihar Chapter) की स्टोरी बिहार के एक छोटे से शहर की स्टोरी को दर्शाई गई है. ये वेब-सीरीज क्राइम थ्रिलर से भरपूर है, जिसे दर्शकों की ओर से खुब प्यार मिला है और अब दर्शक इस वेब-सीरीज के दूसरें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Jamtara – Sabka Number Ayega
एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Srivastav) की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘जामताड़ा – सबका नंबर आयेगा’ (Jamtara – Sabka Number Ayega) झारखंड के छोटे से गांव जामतारा पर अधारित है, इस वेब-सीरीज के दोनों सीजन आ चुके हैं, वहीं फैंस अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस वेब-सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. इसकी स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है.
Bhaukaal
अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) और बिदिता बाग (Bidita Bag) की वेब-सीरीज ‘भौकाल’ (Bhaukaal) एक क्राइम क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया है. इस वेब-सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पंसद किया है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एम एक्स प्लेयर’ (Mx Player) पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-Watch: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान Sunidhi Chauhan के साथ हुई बदतमीजी, सिंगर का रिएक्शन ने जीत फैंस का दिल…