Photo Gallery

Kavya Maran : कौन हैं मशहूर काव्या मारन ? IPL के स्टेडियम में कैमरे बार-बार उनकी तरफ ही जाते हैं मुड !

Who Is Kavya Maran : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने आखिरी स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इस पूरे सीजन में एक मिस्ट्री गर्ल ऐसी है जिसने लाखों करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये मिस्ट्री गर्ल हैं काव्या मारन (Kavya Maran). काव्या मारन कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन हैं.

Kavya Maran
Kavya Maran

शायद ही कोई ऐसा होगा जो काव्या मारन (Sunrisers Hyderabad Owner Kavya Maran) को नहीं जानता होगा. काव्या मारन आईपीएल (Kavya Maran IPL) में आने के बाद मशहूर हो चुकी है. कई मैचों में वह अपनी टीम को सपोर्ट करने आती हैं. मैच के दौरान काव्या मारन की खुबसूरती और सादगी लाखों लोगों के दिल में जगह बना चुकी है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं कि काव्या मारन आखिर है कौन ? (Who Is Kavya Maran)

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kaviya Maran (@kavyaa.maran) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Rajesh Khanna Mumtaz : जब मुमताज़ ने अपनी जान पर खेलकर बचाई थी राजेश खन्ना की जान और…

कौन हैं IPL वायरल गर्ल काव्या मारन ?

काव्या मारन बेहद कम लाइमलाइट को पसंद करती हैं. इसके बावजूद आईपीएल के मैदान में हमेशा कैमरा उन्ही की तरफ घूमा रहता है. काव्य मारन Sun TV के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि मारन सन टीवी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं. इसके साथ ही काव्य मारन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (DMK) के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पोती हैं.

Kavya Maran लाइफस्टाइल

काव्या मारन बेहद सामान्य लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है. डिजीटल के दौर में वह सोशल मीडिया पर भी मौजूद नहीं है। अभी तक उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। वह निजी जिंदगी को गोपनीय रखती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहती है .

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kaviya Maran (@kavyaa.maran) द्वारा साझा की गई पोस्ट

साल 2018 में काव्या मारन ने क्रिकेट में एंट्री मारी थी। जिसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था। हैदराबाद टीम के लिए बड़े फैसले काव्या मारन ही लेती है। उन्हें आईपीएल नीलामी से लेकर स्टैंड में टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है। 31 साल की मारन ने कॉमर्स से स्नातक किया है। उनकी नेटवर्थ 409 करोड़ रुपए है.

IPL 2023: Mumbai Indians के 20 लाख के ये 3 सितारे, मैच पलटकर दिला रहे हैं जीत …

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *