IPL History: 15 साल हुई आईपीएल की उम्र, आज के ही दिन मैक्कुलम ने मचाया धूमधड़ाका
IPL History: क्रिकेट की दुनिया में आज का दिन बेहद खास हैं। 18 अप्रैल को दुनिया के सामने क्रिकेट की एक ऐसी लीग आई थी। जिसने पूरी दुनिया को दिवाना बना दिया। लोकप्रियता ऐसी कि हर किसी के सिर चढ़कर बोलती हैं। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL) की। साल 2008 में 18 अप्रैल को इस लीग की शुरूआत हुई थी। लीग का पहला मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। पहले मैच में आरसीबी (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने थी।
IPL History : मैक्कुलम ने खेली थी तूफानी पारी
बता दे कि पहले मैच में केकेआर (KKR) के ओपनर ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने महज 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। जिसे आज तक याद किया जाता हैं। इसके बाद कोलकाता के लिए सिर्फ एक ही शतक लगा है। जिसे मध्यक्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने लगाया। मैक्कुलम के शतक की बदौलत उस शुरुआती मैच में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 140 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
View this post on Instagram
राजस्थान ने जीता था पहला सीजन
गौरतलब है कि उस वक्त बेंगलुरु की कप्तानी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कर रहे थे। कीवी धुरंधर मैक्कुलम के बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले थे और वह आईपीएल के पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। वहीं, आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) थी। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपनी कप्तानी में राजस्थान टीम को यह खिताब जिताया था.
यह भी पढ़ें:- Dinesh Karthik IPL 2023: दिनेश कार्तिक के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, दिल्ली के खिलाफ हुए गोल्डन डक का शिकार
Editor