IPL 2023 Orange Cap – Purple Cap: इस सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार कौन? पढ़िए पूरी जानकारी
IPL 2023 Orange Cap & Purple Cap: आईपीएल 2023 का सीजन धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। इस सीजन में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें मैच खेल रही हैं। दोनों टीमों के 4-4 प्वाइंट हैं। अगर इस सीजन में ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की बात करें तो ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) के पास है.
IPL 2023 : प्लेसिस के पास ऑरेंज कैप
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 5 मैचों में 259 रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के वेंकटेश अय्यर ने 5 मैचों में 234 रन बनाए हैं.
IPL 2023 में शिखर धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर
वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) चौथे और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) पांचवें नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 4 मैचों में 233 रन बनाए हैं। जबकि शुभमन गिल के नाम 5 मैचों में 228 रन दर्ज हैं।
दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं। इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में फाफ डु प्लेसिस के अलावा वेंकटेश अय्यर, शिखर धवन, शुभमन गिल और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
View this post on Instagram
IPL 2023 : चहल के पास पर्पल कैप
अगर इस सीजन में पर्पल कैप की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) रेस में सबसे आगे हैं। युजवेन्द्र चहल ने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के मार्क वुड (Mark Wood) हैं। मार्क वुड ने भी 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। पर्पल कैप की दौड़ में तीसरा नाम गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का है.
IPL 2023 में खिलाड़ियों के नाम है अच्छे रिकॉर्ड
स्पिनर राशिद खान के नाम 5 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी के नाम 5 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे पांचवें नंबर पर हैं। तुषार देशपांडे ने 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, इस सीजन में बहुत मैच बचे हुए हैं। लेकिन, ऑरेंज और पर्पल कैप इन खिलाड़ियों के इर्द गिर्द घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- IPL History: 15 साल हुई आईपीएल की उम्र, आज के ही दिन मैक्कुलम ने मचाया धूमधड़ाका
Editor