Uncategorized

IPL 2023: निकोलस पूरन की आंधी में मेयर्स और स्टोइनिस का तूफान, आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर

IPL 2023 LSG vs PBKS: शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

IPL 2023 Kyle Mayer -Stoinis
IPL 2023 Kyle Mayer -Stoinis

IPL 2023  लखनऊ ने बनाए 257 रन

बता दे कि, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। लखनऊ की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 9 गेदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने जमकर तूफानी बल्लेबाजी की। काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

IPL 2023 स्टोइनिस-मेयर्स ने लगाई फिफ्टी

आयुष बदोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 72 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके बाद पूरन ने 19 गेंदों पर 54 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

रबाडा ने लिए दो विकेट

पंजाब की ओर से तेज गेंदबाद कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टन और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिया। लखनऊ ने 5 विकेट पर 257 रन बनाए। यह आईपीएल लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लीग का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है, जो RCB ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 2013 में बनाया था। IPL में दूसरी बार 250 से ज्यादा रन बने हैं।

IPL 2023 RCB vs KKR Live: जेसन रॉय के सामने गेंदबाजी करना भूले शाहबाज…6,6,6,6 लगा छक्कों का चौका

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *